आज सोयाबीन का भाव एवम् सोयाबीन में तेजी कब आयेगी, सोया तेल की कीमतों में क्या है संभावना, 06 सितंबर 2023
Soyabean ka bhav today : नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे आज का सोयाबीन का भाव 06 सितंबर 2023 को सभी मंडियों में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक उतार चढ़ाव देखने को मिली है। सोयाबीन मंडी भाव आज ,आज सोयाबीन के भाव । आज का सोयाबीन रेट mp,महाराष्ट्र मंडी सोयाबीन भाव। कोटा मंडी सोयाबीन भाव। उज्जैन मंडी सोयाबीन भाव। लातूर मंडी सोयाबीन रेट। आप हर रोज सभी मंडियों के सोयाबीन का ताजा भाव हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं
आज का सोयाबीन का भाव | soyabean mandi bhav
सोयाबीन का भाव क्या रहेगा
आने वाले छह सात दिनों में सोयाबीन सुस्त ही बना रह सकता है। घटी कीमत पर प्लांटों की लिवाली बढ़ने से गत सप्ताह जलगांव में सोयाबीन 200 रुपए तेज होकर 5200 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। इससे पूर्व इसमें इतनी ही मंदी आई थी। निवेशकों की लिवाली बढ़ने से शिकागो का प्रोजेक्शन 103 अंत तेज होने जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 41 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की सूचना मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की-फुल्की वर्षा होने की जानकारी मिली। आगामी हफ्ते में हाजिर में सोयाबीन सुस्त ही बना रह सकता है।
सोयाबीन तेल की कीमत किस प्रकार से रहेगी
ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सोया रिफाइंड तेल के भाव 200 रूपये घटकर 9900 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। बिजाई का रकबा बढ़ने से चालू सीजन के दौरान देश में सोयाबीन का उत्पादन अधिक होने की संभावना है। एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान मे स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सोया तेल की कीमतों में मंदे का रूख रहा। सरकार द्वारा क्रूड सोयाबीन आयल की टैरिफ दर 1031 से बढाकर 1031 डालर प्रति टन कर दी गई है। आगामी सप्ताह में इसमें ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नहीं है।
सोयाबीन मंडी भाव | soya Rate Today
जालना मंडी में सोयाबीन 4900/4950 रुपए -50 मंदा
अकोला मंडी में सोयाबीन भाव 4600/4965 रुपए -15 मंदा एवम् आवक हुई 1600 बोरी
बार्शी मंडी में सोयाबीन भाव 4500/4850 रुपए -150 मंदा एवम् आवक हुई 2000 बोरी
नागपुर मंडी में सोयाबीन भाव 4300/4850 रुपए -15 मंदा एवम् आवक हुई 450 बोरी
अमरावती मंडी में सोयाबीन भाव 4700/4900 रुपए +100 तेज एवम् आवक हुई 1500 बोरी
हिंगणघाट मंडी में सोयाबीन भाव 4450/5040 रुपए +15 तेज एवम् आवक हुई 1200 बोरी
दर्यापुर मंडी में सोयाबीन भाव 4800/5200 रुपए +100 तेज एवम् आवक हुई 400 बोरी
उदगीर मंडी में सोयाबीन भाव 5020/5050 रुपए -50 मंदा एवम् आवक हुई 1500 बोरी
खामगाँव मंडी में सोयाबीन भाव 4500/4900 रुपए -50 मंदा एवम् आवक हुई 1000 बोरी
वाशिम मंडी में सोयाबीन का भाव 4900/5000 रुपए एवम् आवक हुई 900 बोरी।
अकोट मंडी में सोयाबीन भाव -4500/5150 रूपए एवम् आवक-50 क्विंटल
देगलुर मंडी में सोयाबीन भाव -4900/5000 रूपए एवम् आवक हुई -200/300 क्विंटल
ये भी पढ़ें 👉 आज का सरसों मंडी भाव
ये भी पढ़ें 👉 आज का नरमा कपास मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
डिक्लेमेयर:- soybean rate today : साथियों आज हमने आज का सोयाबीन मंडी भाव 06 सितंबर 2023 , महाराष्ट्र एवम् राजस्थान का भाव, गुजरात मंडी, रोजाना सोयाबीन का भाव एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट वैबसाइट पर चेक करे। व्यापार अपने विवेक से करें।