सोया तेल की कीमतों में बढ़त से सोयाबीन मंडी भाव में तेजी। जानें सोयाबीन रेट एवम् soya oil price today
सोया तेल (soya oil rate) घटे भाव पर कमजोर बिकवाली और तेलों में मजबूती से सोयाबीन के भाव में हल्का सुधार देखने को मिला। एमपी साइड के प्लांटों ने खरीदी भाव 50-75 रुपये/ क्विंटल बढ़ाये वहीं महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने भी 20 रुपये बढाकर भाव 5150 किया मौसम खराब होने और किसान बुवाई में व्यस्त होने की वजह से सोयाबीन की आवक कमजोर पड़ी है। उत्पादक राज्यों में बारिश होने से सोयाबीन की बुवाई की रफ़्तार बढ़ी है। वहीं फसल की स्थिति फ़िलहाल अच्छी बताई जा रही है। मौजूदा भाव पर सोयाबीन में जोखिम कम लग रहा है और नजरिया लम्बा हो तो होल्ड कर सकते हैं।
सोया तेल की कीमतों में बढ़त
अंतराष्ट्रीय बाजार की मजबूती से सोया तेल के भाव में बढ़त दर्ज की गयी पोर्ट पर सोया तेल आज 2 रुपये/किलो बढ़कर 1950 पर बंद हुआ वहीं एमपी और महाराष्ट्र के प्लांटों ने भी 2 से 3 रुपये/किलो की बढ़ोतरी की अर्जेंटीना सोया तेल के भाव बढ़ने से घरेलु बाजार को अधिक सहारा मिला विदेशी बाजारों में सोया तेल के भाव बढ़ने से सोया तेल के लैंडिंग कॉस्ट में 3 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी आयात पड़ता ऊँचा होने से सोया तेल के भाव में रिकवरी दिख रही है लेकिन स्टॉक भरपूर होने से तेजी पर लगाम लगेगी कांडला में सोया तेल का भाव 900 से 990 के रेंज में ट्रेड करने की उम्मीद इस रेंज के निचले स्तर के करीब खरीदारी करें और ऊपरी रेंज में पहुंचने पर करें मुनफावसूली।
ये भी पढ़ें 👉 आज का वायदा बाजार भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें