सोनालिका ट्रेक्टर की खरीद पर शानदार ऑफर, कंपनी ने लॉन्च किया जून जेकपॉट, एवं कई प्रकार की मिलेगी छूट

सोनालिका ट्रेक्टर की खरीद करने के इच्छुक किसानों के लिए अच्छी खबर है, कंपनी द्वारा अपनी सेल भढ़ाने हेतु जून जैकपॉट लांच किया है, जिसमे कई प्रकार के इनाम एवं ट्रेक्टर की खरीद पर अन्य छूट प्रदान करने जा रही है, तो चलिए जानते हैं संपूर्ण जानकारी।

सोनालिका ट्रेक्टर पर विशेष ऑफर

कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को पुरस्कृत करने एवं बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से यह शानदार ऑफर “जून जेकपॉट” लॉन्च किया है, यह विशेष अभियान 1 जून से 30 जून 2024 तक चलेगा, जिसमे आम ग्राहकों को सोनालिका ट्रेक्टर की विभिन्न शृंखला के ट्रेक्टर पर आकर्षक मूल्य निर्धारण एवं लक्की ड्रा के माध्यम से ईनाम दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि ये ऑफर उन किसानों के लिए आकर्षक है जो इस समय अपने कृषि यंत्र बदलना चाहते हैं। सोनालिका के ये शानदार ट्रेक्टर स्थिरता की गारंटी देते हैं, जो कृषक इसका लाभ लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए शानदार इनाम लक्की ड्रा के माध्यम से दिए जाएंगे।

इस प्रकार है शानदार सोनालिका ट्रेक्टर डील्स

सोनालिका कंपनी ने इस प्रमोशन में अपने शानदार मॉडल्स पेश किए हैं जो विशेष छूट के साथ पेश किए हैं…

1. DI 65 4WD CRDS कीमत 10,99,900 रूपये

DI 60 टॉर्क प्लस कीमत 8,49,999 रूपये

DI 730 III की कीमत 4,69,000 रुपए

DI 730 II की कीमत 4,39,000 रुपए

DI 745 III की विशेष कीमत 6,90,500 रुपए

ये रहेंगे शानदार लक्की ड्रा ऑफर

किसानों का उत्साह बढ़ाने हेतु सोनालिका ने लक्की ड्रा के माध्यम से कई प्रकार के पुरस्कार रखे हैं, ताकि ट्रेक्टर की प्रमोशन की जा सके, ये ऑफर उक्त समयावधि में दिए जाएंगे।

पहला इनाम
सोनालिका टाइगर DI 65 CRDS 4WD ट्रैक्टर

दूसरा इनाम
टाटा पंच कार

तीसरा ईनाम
हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (2 पुरस्कार उपलब्ध)

चौथा ईनाम
होंडा शाइन 100cc बाइक (101 पुरस्कार उपलब्ध)

पांचवां ईनाम
32-इंच LED TV (201 पुरस्कार उपलब्ध)

छठा ईनाम
मोबाइल फोन (501 पुरस्कार उपलब्ध)

सातवां ईनाम
कलाई घड़ी (1001 पुरस्कार उपलब्ध)

WhatsApp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👉 भामाशाह कोटा अनाज मंडी