श्रीराम गेहूं की वैरायटी:: श्रीराम गेहूं का बीज 303 जिसने पिछले सालों में दी बंपर पैदावार, प्रति हेक्टेयर उत्पादन 75 से 80 क्विंटल तक, जाने पूरी जानकारी
श्रीराम गेहूं की वैरायटी: श्रीराम 303 गेहूं बीज काफी अच्छा साबित हुआ है, किसानों के द्वारा बोई गई खरीफ फसल अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और बहुत सी जगह पर फसलों की कटाई आरंभ हो चुकी है ऐसे में किसानों को रबी सीजन में बोई जाने वाली मुख्य फसलों में से एक गेहूं की किस्म की सही जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। आज हम आपको गेहूं की वैरायटी श्रीराम 303 गेहूं के बारे में जानकारी देंगे
श्रीराम गेहूं की वैरायटी की खासियत। Gehu 303 variety Detail
श्रीराम 303 गेंहू वैरायटी, श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स के द्वारा गेहूं की वैरायटी विकसित की गई इसका मुख्य उद्देश्य अधिक पैदावार के लिए किया गया। श्रीराम 303 गेहूं वेराइटी में गेहूं अन्य वैरायटी की बजाय दाना लंबा होता है। इस वैरायटी के पौधों में कल (बाली) की संख्या भी अधिक देखने को मिलती है। श्रीराम 303 गेहूं किस्म में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी है और इसमें प्रति एकड़ के हिसाब से 27 क्विंटल तक पैदावार होने का दावा किया गया है। वहीं प्रति हेक्टेयर के हिसाब से इस गेहूं की किस्म का उत्पादन 75 से 80 क्विंटल तक रहता है।
गेहूं की इस किस्म की खेत में बुवाई करने के बाद करीब 70 से 80 दिन के बाद गेहूं की बालियां आने लगती है। इस गेहू वैरायटी का दाना वजनदार, चमकदार और मोटे होते हैं जिससे मंडी में अच्छा भाव मिलता है। गेहूं की इस वैरायटी को पकने में समय 105 से 110 दिन तक का रहता है।
Shree Ram 303 Wheat Variety
इस किस्म की सबसे अच्छी बात यह है कि बंजर जमीन पर भी यह अच्छी पैदावार देने में सक्षम है, जहां 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन दे सकती है , वही भूमि यदि उपजाऊ हो वहा 70 से 80 क्विंटल तक यह पैदावार हेतु सिफारिश की गई है। श्रीराम सुपर 303 गेहूं किस्म (बीज) के अलावा श्रीराम सुपर 252 किस्म को भी काफी पसंद किया गया है।
इन राज्यों में उपयुक्त मानी गई है श्रीराम गेहूं की वैरायटी। गेहूं की श्री राम 303 वैरायटी
श्रीराम 303 गेहूं बीज के साथ साथ श्रीराम सुपर 252 किस्म की उत्पादकता एवम् उपजाऊपन के आधार पर इसे मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड के तराई इलाकों, हरियाणा राजस्थान, पुर्वांचल एवम् 36गढ़ के उतरी हिस्से में काफ़ी उपयुक्त मानी जा रही है।
व्हाट्सअप ग्रुप पर ताजा जानकारी के लिए जुड़े 👉 क्लिक करें
सभी प्रकार की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े 👉 क्लिक करें