मिलों में मांग कमजोर एवम् मंडियो में सीमित आवक के चलते सरसों के भाव सामान्य जानें सरसों मंडी भाव रिपोर्ट 02 अक्टूबर
मिलों में मांग कमजोर एवम् मंडियो में सीमित आवक के चलते सरसों के भाव सामान्य जानें सरसों मंडी भाव रिपोर्ट 02 अक्टूबर 2023 ।
पीछले दिनों से सरसों की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का माहौल बना हुआ है, हालाँकि सरसो तेल और खल मजबूत होने से सरसो को भी मिला समर्थन और बीते सप्ताह हलकी बढ़त दर्ज की गयी नाफेड ने 1290 टन सरसो बिकवाली की और सबसे ऊँचा बिड 5524 मोरेना में पास हुआ है, नाफेड के माल की ऊँची बोली सरसो के लिए सपोर्ट का काम कर रहा है
अन्य तेलों में सुधार और सरसो तेल की मांग निकलने से इस सप्ताह कच्ची घानी में 1.5 से 2 रुपये / किलो की बढ़त दर्ज की गयी, वहीं खल की मजबूत मांग को देखते हुए इसमें भी 50 रुपये/ क्विंटल की बढ़ोतरी आई ,आने वाले सीज़न में सरसो की बुवाई घट सकती है
किसान को अपनी फसल के कम दाम मिलने की वजह से बुवाई घटने की सम्भावना साथ ईस्ट के देशों के पास खल की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध होने की वजह से अब खल की मांग में सुस्ती देखने को मिलेगी।सुस्त मांग को देखते हुए खल की कीमतों में अब बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं करना चाहिए और यहाँ से जो भी बढ़त मिले उसमे स्टॉक खाली करें।
त्योहारी सीज़न की शुरुआत और ठण्ड के मौसम में मांग बढ़ने से सरसो तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिल सकता है
विदेशी बाज़ारों में रिकवरी की उम्मीद से दिवाली से पहले सरसो में अस्थायी उछाल देखने को मिल सकता है
हालाँकि नाफेड की बिकवाली और पर्याप्त सप्लाई बनी रहने से बड़ी और टिकाऊ तेजी की उम्मीद नहीं। सरसो में अधिकतम बढ़त 6225 तक सिमित नजर आ रही है और दिवाली के बाद बुवाई की प्रगति और मौसम की चाल पर तेजी मंदी निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ें👉विपणन वर्ष 2023-24 में आज से हुई धान बाजरा मक्का ज्वार की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें