Sarso rate today:सरसों के भाव में पिछले दो दिनों से लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है, इसका प्रमुख कारण लगातार सरसों की आवक में आ रही गिरावट, ओर विदेशी बाजारों से मिल रहे बाजारों में समर्थन रहा।
सोशल मीडिया फेसबुक ग्रुप से जुड़े 👉join US here
सरसों मंडी भाव, रिपोर्ट( Sarso rate today)
लगातर सरसों की दैनिक आवक मंडियों में पिछ्ले दिनों से घटकर 10.50 लाख बोरी की रह गई, मिलो और स्टॉकिस्टों की खरीददारी निकलने के चलते मंडियो में सरसों का भाव 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज हो गया, उधर महेश एडीबल ने सरसों के भाव 150 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाकर 6050 रुपए प्रति क्विंटल तक कर दिए, मार्च एंडिंग की वजह से देश की कुछ मंडिया बंद रहेगी, जिसका असर सरसों मंडी भाव पर पड़ेगा, मंडियो में आने वाले कुछ दिन तेजी बनी रहनी की संभावना बनी हुई है।
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
विदेशी बाजारों से संकेत सरसों मंडी भाव में तेजी
पीछले दिनों पाम ऑयल की सप्लाई टाइट रहने के चलते दो दिनों से KLC में अच्छी रिकवरी हुई है, इंडोनेशिया में जनवरी के अंत पाम ऑयल का स्टॉक 13 फीसदी गिर गया, मलेशिया में भी स्टॉक घटने का अनुमान है, कयोंकि मलेशिया में उत्पादन में कमी आई जबकि निर्यात बढ़ गया, विदेशी बाजारों में 1 से 2 रुपए प्रति किलो तक रेट बढ़ गए हैं, पिछले कारोबारी दिन में कांडला पाम ऑयल 2 रूपए प्रति किलो बढकर 935 रुपए पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें 👉दिल्ली मंडी भाव 29 मार्च 2023, गेहूं में बड़ी गिरावट, चना मूंग, मोठ, मसूर सभी फ़सल भाव
पिछ्ले कारोबारी दिन में सरसों मंडी भाव (sarso ka bhav)
गंगापुर सिटी सरसो 5325 रू,ग्वालियर मंडी 4700/5150 रुपए रायसिंह नगर मंडी 4600/4925 रू ,अशोकनगर मंडी 4600/4950 रू,अलवर मंडी 5300 रू,खैरथल मंडी 5250 रू सुमेरपुर मंडी 4900/5000 रू,श्योपुर मंडी 5100 रू (+50),गंगानगर मंडी 4400/5000 रू,नजफगढ़ मंडी 4800/5100 रू,जयपुर मंडी सरसों 5650 रू,दिल्ली मंडी सरसों 5500 रू,बरवाला मंडी 4200/5150 रू (-50),हिसार मंडी सरसों 5100 रू,पोरसा मंडी 4975 रू (+50),टोंक मंडी सरसों 5180 रू (+75),चरखी दादरी सरसों 5400/5450 रू,कोटा मंडी सरसों 4700/5250+50 रुपए,बारां मंडी सरसों 4700/5300 रू, अलवर कंडीशन 45250/5300 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
ताजा भाव के लिए फेसबुक पेज पर फॉलो करें 👉join us