रक्षाबंधन के मौके पर तेल के दाम में तेजी,क्या सरसों में आयेगी तेजी, सरसों का भाव कब बढ़ेगा , जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
Mustards price today: सरसों का भाव क्या रहेगा, सरसों में तेजी कब आयेगी 2023 नमस्कार साथियों बीते दिन तेल मिलों की माग कमज़ोर होने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 5550/5600 रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे जबकि नजफगढ़ मंडी में सरसों के भाव लूज 5000 / 5100 रुपए प्रति कुंटल बोले गए। दूसरी ओर यूपी की आगरा मंडी में इसके भाव 6350 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 4.50 लाख बोरी के लगभग की रही।
सरसों का भाव मंडी रिपोर्ट। Mustard price
आपको बता दें कि पीछले 2 दिनों से सरसों के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला, बीते दिन चरखी दादरी मंडी में सरसों का भाव 50रुपए की तेजी के साथ 5500 से 5550 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया, दुसरी ओर सरसों प्लांट भाव हालांकि 40 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ 5495 रूपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए, परंतु सलोनी प्लांट में सरसों के भाव स्थिर रहे एवम् अधिकतम रेट 6375 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
सरसों तेल की कीमतों में तेजी से क्या सरसों मंडी भाव में आयेगी तेजी
हालांकि पिछले एक सप्ताह में उतार चढ़ाव के बीच सरसों तेल की कीमतें बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है , जयपुर मंडी में सरसों तेल के दाम 60 रुपए एवम् चरखी दादरी मंडी में तेल की कीमतों में 50 रूपए प्रति क्विंटल तक तेज रहे, वही दिल्ली लॉरेंस रोड पर सरसों तेल एक्सप्लेरर की कीमतों में 50 रूपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में त्यौहार का सीज़न है ऐसे में तेल की कीमतें लगातार बढ़ सकते है।
हालांकि सरसों की कीमतों की बात करे तो इसमें बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती , परंतु हल्की तेजी आने वाले सप्ताह में देखने को मिल सकती है परंतु इससे नीचे भाव होने की संभावना नहीं है।
विदेशों से मिल रही हैं अच्छी ख़बर
विदेशी बाजारों विशेषकर यूरोप में अनाज एवम् तिलहन उत्पादन पूर्वानुमान में कटौती कर दी गई है। सरकारी मौसम पूर्वानुमान के हवाले से एपीके इंफोसिस के सहलाकर ने कहा है कि अधिक गर्मी एवम् प्रतिकुल मौसम प्रिस्थितियो के चलते बुवाई के लिए उपयुक्त नहीं है, ऐसे में अनाज एवम् तिलहन तेल में कमी आयेगी, जिसका असर भारतीय बाज़ार पर पड़ेगा एवम् तेल की कीमतें बढ़ सकती है, अतः लाजमी है कि मांग बढने से सरसों की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें👉मोटर साइकिल के पीछे रेहड़ी एवम् फीटर रेहड़ा पर पुर्ण प्रतिबंध सीधे अपाउंड करने का आदेश जारी।