सरसों मंडी रिपोर्ट: पर्याप्त स्टॉक एवम् कमज़ोर डिमांड के चलते सरसों की कीमतों में गिरावट जानें बुवाई एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों मंडी रिपोर्ट: किसान साथियों बीते कुछ दिनों से पर्याप्त स्टॉक एवम् कमज़ोर डिमांड के चलते सरसों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, बीते सप्ताह सरसों जहा 5900 रुपए के साथ ओपन हुआ एवम् शनिवार को 5850 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। यानि कमज़ोर मांग के चलते सरसों में 50 रुपए तक गिरावट देखने को मिली।
सरसों मंडी रिपोर्ट : बुवाई का रकबा बढ़ा
सरसो की बुवाई 89.185 लाख हेक्टेयर में पूरी हुई जो पिछले वर्ष की सामना अवधि की तुलना में 2.25 % अधिक है, राजस्थान और गुजरात में सरसो को बुवाई पिछड़ी है और उत्तर प्रदेश में 35 % बढ़ी है ,राजस्थान और गुजरात में जीरा , इसबगोल और सौंफ में अधिक रूचि के चलते सरसो की बुवाई पिछले वर्ष से कमजोर है ।
जीरा सौंफ के ऊँचे भाव देख किसान इसको बुवाई बढ़ा रहे हैं, मौसम अनुकूल होने से अब तक फसल की स्थिति अच्छी है, पिछले वर्ष विकास में मुख्य चरण के मौसम ख़राब होने से सरसो का उत्पादन उम्मीद से कम हुआ था , नवंबर महीने तक 97 लाख टन सरसों की आवक पूरी हुई जिसमे से 81 लाख टन सरसो की क्रशिंग हो चुकी है । वहीं दिसंबर के शुरुआत में कुल मिलाकर 31 लाख टन सरसो उपलबंध होने की रिपोर्ट मिली है , अगले 2 से 2.5 महीने के हिसाब से सरसो का स्टॉक पर्याप्त है जिससे सप्लाई की कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही है ।
कमज़ोर डिमांड एवम् पर्याप्त स्टॉक से करें तेजी नहीं
पर्यात्प स्टॉक सरसो तेल और खल की ऊँचे में डिमांड कमजोर पड़ने से सरसो की तेजी अटक रही है , सरसो तेल का अंतर सोया तेल के साथ पिछले सप्ताह के अंत में 13 रुपये / किलो का था जो इस सप्ताह बढ़कर 15 रुपये / किलो हुआ , सोया और अन्य तेलों में बढ़त के बिना सरसो तेल 1100 के ऊपर टिकना मुश्किल दिखाईं दे रहा है, सरसो में बड़ी तेजी के आसार कम लेकिन जैसे जैसे नयी फसल का समय नजदीक आएगा तब भाव टूटने की सम्भावना और भी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें👉किसानों हेतु सरकार द्वारा चलाई गई ये 3 प्रमुख योजनाएं जो है बहुत लाभकारी, जानें सरकारी योजनाओं की जानकारी
ये भी पढ़ें👉भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) द्वारा चना के किसानों हेतु नई एडवाइजरी जारी, जानें वैज्ञानिकों की सलाह
ये भी पढ़ें👉दलहन तिलहन में ये कीट बनते हैं फसल की बर्बादी का प्रमुख कारण इस प्रकार करें कीटों का उपचार
ये भी पढ़ें👉एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय आज इन स्थानों पर राजस्थान में होगी फिर बारिश
सरसों धान नरमा व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
योजना खेती बाड़ी जानकारी whatsapp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
मध्य प्रदेश अनाज मंडी भाव ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
हरियाणा राजस्थान अनाज मंडी भाव ग्रुप 👉 ज्वाइन करें