बीते सप्ताह सरसों का भाव जयपुर में 75, भरतपुर में 137 , प्लांट में 125 रूपए बढ़ा, आगे 300/400 रूपए ऊपर नीचे की उम्मीद
Musturd price today:- बीते दिनों लगातार सरसों का भाव उतार चढ़ाव के बीच रहा।कमज़ोर बिकवाली एवम् तेल मिलो की मांग के चलते सरसों तेल एवम् खल की कीमतों में इस सप्ताह बढ़त बनी रही। हालांकि सप्ताह के अंत में लिवाल कमज़ोर रहने से हल्की नरमी आई।
सप्ताह में सरसों का भाव जयपुर,भरतपुर, सलोनी प्लांट में बढ़ा
जयपुर मंडी में बीते सप्ताह जयपुर मंडी में 75 रुपए, भरतपुर अनाज मंडी में 137 रूपए एवम् सलोनी प्लांट में सरसों की कीमतें 125 रूपए की बढ़त दर्ज की गई है। वही कच्ची घानी तेल की कीमतें 2 रूपए तक बढ़ी । वही खल की कीमतों में 70 से 80 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ी। वही डीओसी की तुलना में भाव कम होने एवम् डीओआरबी के निर्यात पर प्रतिबंध से सरसों डीओसी के निर्यात पर 94 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
हालांकि जुलाई माह में सरसो डीओसी के निर्यात 2.73 लाख टन हुआ। जबकि जून माह में 1.40 लाख टन का निर्यात हुआ था।डीओआरबी के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद सरसों डीओसी की मांग बनी रहने के कारण गिरावट संभव नहीं है।
हालांकि अच्छी तेजी के बाद बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है, दूसरी और नाफेड की बीकवाली का खतरा बना हुआ है जिसके चलते व्यापारी भाव बढ़ाकर खरीद से बच रहे हैं। दूसरी ओर सोया तेल एवम् सरसों तेल की कीमतों में अंतर से भी मांग का खौफ बना हुआ है।
ये भी पढ़ें 👉विवाह शगुन योजना की राशी में हुई बढ़ोतरी, अब 41 हज़ार रुपए महिलाओं को दिया जाएगा।
यदि एक बार नाफेड का स्टॉक खत्म हो जाएगा तब सरसों की मांग बढ़ने से व्यापारी भी भाव बढ़ाकर खरीद करने से नहीं चूकेंगे। यानी जबतक नाफेड बीकवाली शुरु नही करती तब तक घट बढ़ का सिलसिला जारी रहेगा।
सरसों रोके या बेचे।
इस सप्ताह जयपुर में सरसों भाव अपने रेजिडेंस 6000 को बरकरार नहीं रख सका। मंडी बाज़ार भाव ने पहले भी इस बारे में आगाह किया था की धीरे धीरे अपना माल तेजी में निकालते रहे , पूरे सालभर में सरसों की कीमतें 300 से 400 रूपए प्रति क्विंटल तक ऊपर नीचे होते रहेगें।
ये भी पढ़ें 👉Paddy Rate Today: आज का धान मंडी भाव, 1509 धान भाव,1718,1121 बासमती धान भाव.
ये भी पढ़ें 👉Gadar 2 फिल्म को देखने के बाद हेमा मालिनी भी तारीफ करने से नही रह सकी । कहा कही रीयल लाइफ के है नजदीक