Samsung Galaxy Tab S10 मार्केट में हो गई लॉन्च, बैटरी व प्रोसीसर है तगड़ा इतनी तय की गई कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 मार्केट में हो गई लॉन्च, बैटरी व प्रोसीसर है तगड़ा इतनी तय की गई कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 Launch date : सैमसंग कंपनी के द्वारा अपना नया फ्लैगशिप टेबलेट्स लॉन्च कर चुकी है। दमदार प्रोसेसर और 11200MAH की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी के द्वारा दो वेरिएंट Samsung Galaxy Tab S10 and Samsung Galaxy Tab S10 Ultra मार्केट में लॉन्च किए गए हैं चलिए जानते हैं इस टैबलेट्स में दिए गए खास फीचर्स क्या है कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज के अपने दो डिवाइस मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी के द्वारा अपने दो डिवाइस इस ब्रांड में जोड़े गए हैं। AI फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Tab S10+ व Samsung Galaxy Tab S10 Ultra को भारतीय बाजार में उतारा है।
Samsung Galaxy Tab S10 Series Price
एमॉलड डिस्प्ले के साथ सैमसंग ने अपने वेरिएंट 12 जीबी राम और 256 जीबी स्टोरेज वाले Samsung Galaxy Tab S10+ की कीमत 9,0999 से शुरू हो जाता है। इसके अलावा दूसरा 5G कैपेबिलिटी वेरिएंट को आप 1,04999 में खरीद सकते हैं। सैमसंग का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज Samsung Galaxy Tab S10 Ultra वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 1,08999 से शुरू होती है। 512 जीबी स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 119999 रुपए बताई जा रही है। कंपनी के द्वारा इसमें 5G मॉडल की कीमत 1,22999 रुपए और दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,33,999 रुपए हैं।
Samsung Galaxy Tab S10 Series Specification
बता दे कि यह डिवाइस फ्री ऑर्डर के लिए इस समय उपलब्ध है। इसके साथ 45 वाट का ट्रैवल एडॉप्टर फ्री में दिया जा रहा है। टैबलेट्स में दमदार प्रोसेसर अमोलेड डिस्पले और ड्यूल कैमरा सेटअप में मिलता है।
Display and Processor
Galaxy Tab S10+ टैबलेट की डिस्प्ले 12.4 इंच की अमॉलड डिस्प्ले में मिलता है और Mediatek Dimensity 9300+ का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Galaxy Tab S10 Ultra की डिस्प्ले 14.6 इंच की अमॉलड डिस्प्ले में मिलता है और Mediatek Dimensity 9300+ का प्रोसेसर दिया गया है।
Camera and Battery
Samsung Galaxy Tab S10 दोनों ही वेरिएंट में 11200 MAH की बैटरी के साथ 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ड्यूल कैमरा सेटअप दोनों ही डिवाइस में मिलता है। टैबलेट में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 12 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Others Features Samsung Galaxy Tab S10 Series
सैमसंग की टैबलेट आईपी 68 रेटिंग में मिलता है। इसके अलावा आपको डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर और डिवाइस कर स्पीकर के साथ मिलेगा। इसके अलावा वी-फी सुपर फास्ट चार्जिंग, अपने पसंदीदा शो, कई घंटे तक गेम खेल सकते हैं। टैबलेट्स की ब्राइटनेस पिक 930 मिनिट्स व S10 प्लस की अधिकतम ब्राइटनेस नीट्स 650 है।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें