गेहूं भाव में तेजी: सरकार गेहूं खरीद लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाई, गेहूं के भाव कब बढ़ेगा। क्या गेहूं में तेजी जारी रहेगी 2023
Wheat rate today: गेहूं भाव में तेजी जारी है आज गेहूं के भाव में दिल्ली लॉरेंस रोड पर ₹5 की तेजी के साथ गेहूं 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। दूसरी ओर हरियाणा राजस्थान एमपी की मंडियों में गेहूं के भाव 2500 से 2550 प्रति क्विंटल तक बोले जाने लगे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि गेहूं के भाव में तेजी जारी रहेगी। या गेहूं का भाव कब बढ़ेगा। गेहूं में तेजी कब आयेगी। गेहूं रोके या बेचे।
गेहूं- खरीद लक्ष्य से कम | गेहूं भाव में तेजी
यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का स्टॉक प्रचुर मात्रा में हो गया है। दूसरी ओर गेहूं की कटाई पिछले दिनों की बरसात होने के बाद एक साथ अगेती और पिछेती दोनों फसलों की बढ़ गई थी, लेकिन चालू सप्ताह में एमपी में आवक घटी है। पिछले दिनों मंडियों में आवक का दबाव बढ़ने से गत वर्ष के पूरे सीजन से अधिक सरकारी खरीद हो चुकी है। अब तक 265 लाख मीट्रिक टन को खरीद पार कर चुकी है, लेकिन लक्ष्य से कम होने की संभावना बन गई है।
सरकार का खरीद लक्ष्य 341.50 लाख मीट्रिक टन का है, जो उत्पादक मंडियों में भाव 2300/2350 रुपए प्रति क्विंटल हो जाने से सरकारी धर्म कांटों पर आना बंद हो गया है। यहां भी 2510/2520 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं भाव हो गए हैं। उधर गत वर्ष के ऊंचे भाव को देखकर छोटी-बड़ी मंडियों के ट्रेडर्स स्टाक कर रहे हैं
गेहूं के भाव कब बढ़ेगा | गेहूं में तेजी कब आयेगी। गेहूं मंडी भाव
इन सभी परिस्थितियां गत वर्ष वाली तेजी गेहूं में नहीं आने देंगी, लेकिन अभी उत्पादक मंडियों में आवक टूट जाने से 25/50 की और तेजी लग रही है। इसलिए किसान साथी और व्यापारी भाई रिपोर्ट के मुताबिक बेच या रोक सकते है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गेहूं में तेजी
यूक्रेन और रूस के युद्ध जारी रहने के चलते यूरोपियन यूनियन समेत पश्चिमी देशों में गेहूं की मांग लगातार बढ़ रही है क्योंकि युग के चलते काला सागर से व्यापार में बाधा आ रही है क्योंकि रूस और यूक्रेन गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक देश है इसलिए भारतीय उपमहाद्वीप से गेहूं की मांग बढ़ी है जिसके चलते गेहूं के भाव लगातार तेज हो रही है यदि ऐसी ही मांग बढ़ती रही तो गेहूं के भाव में तेजी का माहौल बना रहेगा।
ये भी पढ़ें 👉आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में हल्की बारिश हरियाणा में मौसम रहेगा जाने संपूर्ण भारत का मौसम। कल का मौसम
ये भी पढ़ें👉PM Namo yojna के तहत अब यह राज्य सरकार देगी दोगुनी किस्त किसानों हेतू सरकार का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं भाव में तेजी,चना में 25 रू तेज, मसूर मुंग मोगर दाल आदि आज का दिल्ली मार्केट रेट
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें