Rice export news : केंद्र सरकार ने धान एक्सपोर्ट पर लिया बड़ा फैसला, जानें किसानों, व्यापारियों को कितना होगा लाभ
गैर बासमती, सफेद चावल एवम् उबले चावल पर केंद्र सरकार ने तुरंत प्रभाव से निर्यात शुल्क पर लगे बैन पर निर्णय लिया है..
Rice export news : धान की फसल इस समय पककर तैयार हो गई है, एवम् कुछ राज्यों में इस समय मंडियो में आने लगीं हैं, इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा एक्सपोर्ट पर बड़ा फैसला लिया है।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
दरअसल मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान कई नए नए फेंसले लिए जा रहे हैं ताकि आम लोगों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
हाल ही में केंद्र सरकार ने सोयाबीन सहित अन्य फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की मंजूरी दी गई थी, इसके अलावा खाद्य तेल पर आयत शुल्क भी लगाया गया था ताकि घरेलू अनाजों एवम् तिलहनो के दाम अच्छे मिले।
निर्यात प्रतिबंध पर बड़ा फैसला | Rice export news
पिछले साल की बजाय अगेती धान की फसल के भाव इस समय मंडियो में कम मिल रहे थे, इसको ध्यान में रखते हुए किसानों के हित में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, इसके बारे में पहले भी व्यापारियों द्वारा बार बार धान एक्सपोर्ट पर बैन हटाने की मांग की जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। चलिए पूरी जानकारी आपके साथ सांझा करते हैं।।
ये भी पढ़ें 👉Dhan Msp puchase | धान की सरकारी खरीद शुरू, मंडी में बेचने हेतु ये रहेगी शर्त, घर बैठे ले मंडी पास की सुविधा
धान एक्सपोर्ट ड्यूटी में कटौती
बीते साल 2023 में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने एवम् महंगाई को नियंत्रित करने हेतु गैर बासमती, सफेद चावल एवम् उबले चावल पर निर्यात शुल्क लगा दिया था, इसके अलावा बासमती चावल के निर्यात पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस 490 डॉलर प्रति मैट्रिक टन निर्धारित किया था।
केेंद्र सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से गैर बासमती, सफेद चावल एवम् उबले चावल पर बड़ा निर्णय लिया है, वही गैर बासमती चावल एवम् सफेद चावल पर निर्यात प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने उबले चावल पर भी निर्यात शुल्क कम कर दिया है, जहां 20 फीसदी निर्यात शुल्क था वह कम करके 10 फीसदी कर दिया गया है। जिसके बारे में सरकार ने अधिसूचना जारी करके जानकारी दी है।
चावल मूल्य के बारे में एक्सपर्ट की राय है कि इससे किसानो एवम् व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा, यह केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम है, इसके अलावा निर्यातको द्वारा भी इस फैसले की सराहना की जा रही है, अब उन्हें भी चावल निर्यात पर लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें 👉Wheat variety : उच्च पैदावार वाली गेहूं की ये उन्नत किस्म, 2 एकड़ में देगी 70 क्विंटल तक पैदावार, रिपोर्ट
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
टेलीग्राम ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
व्हाट्सएप चैनल 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉 सरसों अनाज मंडी भाव
निष्कर्ष:- जाना धान मंडी भाव (Rice export news) में किस प्रकार से चल रहे हैं रोजाना ताजा कपास मंडी के भाव के लिए वेबसाइट पर जरूर विजिट करते रहें सभी प्रकार के भाव विभिन्न सूत्रों से एकत्रित करके आप तक पहुंचाए गए हैं एक बार व्यापार करने से पहले मंडी समिति से पता जरूर कर ले