मक्का बाजरा ज्वार सहित मोटे अनाज की बिक्री से पहले करवाना होगा पंजीकरण जानें पुरी प्रक्रिया। Msp रेट पर खरीद जल्द
उतर प्रदेश सरकार द्वारा MSP Rate यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विपणन वर्ष 2023-24 हेतू मोटे अनाज जैसे बाजरा ज्वार मक्का आदि की खरीद 1 अक्तूबर से 1 दिसंबर को शुरु होगी, इस हेतू सरकार द्वारा पंजीकरण शुरु किया जा रहा है साथ ही खरीद हेतू जिलों का भी निर्धारण कर दिया गया है।
मोटे अनाज,मक्का ज्वार बाजरा की एमएसपी पर खरीद
यदि किसान साथी मोटे अनाज न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Rate) पर मक्का ज्वार बाजरा आदि बेचना चाहते हैं तो उन्हें खाद्य एवम् रसद विभाग की वेबसाईट पर जाकर या विभाग की मोबाइल एप पर पंजीकरण करवाना जरुरी होगा। विभाग ने जारी ब्यान में कहा है कि जो किसान साथी मक्का ज्वार बाजरा आदि फसलों का पंजीकरण करवाएगा उन्ही किसानों से एमएसपी पर खरीद की जाएगी। खरीद हेतू जिलों का भी निर्धारण कर दिया गया है।
ये हैं मक्का, बाजरा एवम् ज्वार का MSP रेट
यूपी के प्रदेश आयुक्त द्वारा दी जानकारी के मुताबिक मक्का का एमएसपी 2090 रूपए/क्विंटल, बाजरा एमएसपी 2500 रूपए/क्विंटल, ज्वार (hybrid) एमएसपी 3180 रूपए/क्विंटल, मालदंडी ज्वार msp 3225 रूपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित किया गया है। जिस पर सरकार 1 अक्तूबर से खरीद करेगी। आयुक्त ने बताया कि सुबह 9 बजे से 5 बजे श्याम तक बिक्री केंद्रों पर खरीद की जाएगी।
ऐसे करवाए पंजीकरण
पंजीकरण करवाने हेतु किसानों को चालू मोबाइल नंबर अंकित कर एसएमएस द्वारा प्राप्त ओटीपी डालकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उन्होने ये भी कहा कि बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना अनिवार्य होगा। पीएफएमएस के माध्यम से ज्वार बाजरा मक्का की राशी सीधे उनके खाते में जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें👉देश के इन राज्यों में आज होगी बारिश
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें