Redmi 13C: भारत में Xiaomi कंपनी ने किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत एवम् इसके खास फीचर्स
हाल ही मे Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13C भारत में लांच किया है, कंपनी द्वारा नए बजट के फोन को 4G और 5G दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इस लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी द्वारा सी सीरीज का यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन चुका है हाल ही में कंपनी के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4G वेरिएंट को 12 दिसंबर जबकि 5G वेरिएंट की खरीद भारत में 16 दिसंबर से की जा सकेगी। इसकी ऑफलाइन एवम् ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे amazone एवम् Xiaomi प्लेटफार्म पर आसानी से की जा सकेगी।
ये है Redmi 13C 4G और 5G की स्टोरेज कैपेसिटी
Xiaomi द्वारा लांच Redmi 13C के इस स्मार्टफोन की कीमत एवम् स्टोरेज के लिहाज से आम लोगों के बजट में एवम् उच्च क्वॉलिटी के साथ उपलब्ध है। Redmi 13C का 4G वेरिएंट कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ 4GB RAM + 128GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है। वहीं Redmi 13C का 5G वेरिएंट को भी तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ 4GB RAM + 128GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है।
यह है Redmi 13C 4G एवम् Redmi 13C 5G फोन का रेट
4GB RAM + 128GB वेरिएंट की 7,999 रुपए, 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रूपये, 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। Redmi 13C 5G वेरिएंट कीमत 4GB RAM + 128GB वेरिएंट 9,999 रुपए,6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए, एवम् 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की 13,499 रुपए रखी गई है।
Feachers and speaction of Redmi 13C
इस स्मार्टफोन के दोनो वेरिएंट में चाहे 4g हो या 5g सिर्फ कैमरा एवम् प्रोसेसर में अंतर रखा गया है, अधिकतर फीचर्स लगभग same ही रखे गए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन 6.74-inch HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले के साथ लांच हुए है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते है। जहां 5G वेरिएंट में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है दूसरी ओर 4G वेरिएंट में प्रोसेसर MediaTek Helio G85 दिया गया है।
Camera And battery capasity
इसकी बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो यह 5000MAH की है, जो 18 W की है एवम् तेजी से चार्जिंग में भी सहायक है, वही फोटोग्राफी के लिए 5G वेरिएंट में रियर में 50MP का AI डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें 👉महंगाई की मार: टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा खेल, दालों के दाम भी बढ़े, वेज एवम् नॉन वेज थाली में खाना हुआ महंगा
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें