Redmi 12: 5 जी के इस फोन की बढ़ी भारी डिमांड, शानदार फीचर्स के साथ हुआ लांच ,रेडमी 12 सीरीज की धमाकेदार बिक्री
Redmi 12 series: कंपनी के द्वारा मिलियंस ऑफ यूनिट के बाद ट्वीट करके थैंक यू इंडिया बोला कंपनी के इस फोन में कई रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। लगता हैं लोगों को यह फोन काफी बेहद शानदार पसंद आ रहा है।
कंपनी के द्वारा रेडमी के 4G फोन की कीमत केवल ₹99 से शुरुआती है कंपनी रेडमी सीरीज 12 के 10 लाख फोन केवल 28 दिन में लोगों द्वारा खरीदे गए हैं ऐसे में कंपनी के ट्विटर हैंडल पर भारतीयों का धन्यवाद करके ट्वीट किया है शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक में यह फोन बेहद ही कम बजट में मिल रहा है कम बजट वाले उपभोक्ताओं के लिए यह बेहद शानदार ऑप्शन है।
कंपनी के पास एक बार फिर से रेडमी का एयरफोन स्टॉक में उपलब्ध हो गया है अगर आप भी स्टॉक ना होने से खरीद नहीं पाए हैं तो आपके पास बेहद शानदार अवसर है भारत में इस फोन की बहुत ज्यादा डिमांड हुई है जिसके चलते 10 लाख या इससे अधिक यूनिट केवल 28 दिन में बिक्री हुई। रेडमी 9 इससे पहले 5G फोन में भी रिकॉर्ड बनाया यह रिकॉर्ड दोनों फोन रेडमी 12 4G और रेडमी 12 5G ने मिलकर हासिल किया है।
अच्छे फीचर्स और अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध होने के चलते रेडमी 12 4G के फोन को लॉक काफी पसंद कर रहे हैं। इसके फोन की कीमत की बात करें तो 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम के साथ 9999 दी गई है। जबकि 128GB स्टोरेज और 6GB रैम में यह फोन केवल 11499 में मिलता है। इसके अलावा कंपनी के द्वारा सिल्वर ज ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर्स में दिए गए हैं।
रेडमी 12 सीरीज के 5G फोन की कीमत 128GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 11999 दी गई है। इस फोन के कलर्स भी जेड ब्लैक, पेस्टल ब्लू और मूनस्टोन सिल्वर कलर में मिलते हैं। साथ ही 256 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम में यह फोन 15499 वह 128GB स्टोरेज वह 6GB रैम में कीमत 13499 दी गई है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए फोन की कीमत कम बजट के अनुसार दी गई है।
रेडमी 12 के फीचर्स और क्या है विशेषता ( Redmi 12 4G Specification & Features, 5G)
रेडमी 12 4G के 128GB स्टोरेज और 4 जीबी रैम में प्रोसेसर हेलिओ जी 88 ( Helio G88 )का दिया गया है। इस फोन में बैटरी 5000 माह की दी गई है। इसमें तीन कैमरे रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मिलता है। इसके अलावा फोटोग्राफी सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट व डिस्प्ले फुल एचडी प्लस जो की 6.79 इंच की है।
Redmi 12 5G Specification & Features,
रेडमी 12 5G 128GB स्टोरेज और 4GB राम जोक और ओल्ड डिस्प्ले 6.67 इंच फुल एचडी में मिलता है। इसमें तीन कैमरे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल वी बैटरी 5000 MAH की दी गई है। प्रोसेसर 4th जेनरेशन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन processer Qualcomm Snapdragon 4 GEN) का दिया गया है।
ये भी पढ़ें👉पीएम फसल बीमा योजना में किसानों को राहत 2 दिन पुराना फेसला लिया वापिस 2 लाख किसानों को होगा लाभ