टेक्नोलॉजी/तकनीक

Realme 10 Pro का 5000 MAH बैटरी एवम् 108 MP केमरे के साथ भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है कम बजट वाला 5G फोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Realme 10 Pro 5G phone: यदि आप इस समय 5G का फोन खरीदने के इच्छुक हैं तो इस समय Realme 10 Pro का लेटेस्ट फ़ोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है जो 8GB रैम एवम् 128 GB इंटरनल मैमोरी के साथ 108 मेगापिक्सल केमरे के साथ अनेक स्पेसिफिकेशन एवम् फीचर्स शामिल हैं। फोन को आप एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं।

Realme 10 Pro 5G की क्या है विशेषता ?

यदि आप realme के इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल अवश्य उजागर होगा कि इस फोन में दिए गए फीचर और फोन की टेक्नोलॉजी क्या है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि फोन के दिए गए सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स किस प्रकार से है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन आपको डार्क मैटल कलर (Dark metal colour) में मिल रहा है। इस फोन की खास बात यह है कि यह 5G सिम को भी सपोर्ट(5G sim support) करता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 के आधार पर कार्य करता है।

What is Realme 10 Pro 5G Specification & Features

108 MP Camera :- रियलमी के स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा 108 मेगापिक्सल (108 megapixel camera) फ्री कैमरे के साथ दो मेगापिक्सल रियर कैमरा भी दिया गया है। 16 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा (Front camera) है।

Display :- Realme 10 Pro 5G के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 17.07 सेंटीमीटर यानी 6.72 इंच फुल एचडी प्लस की दी गई है। जो की 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल का दिया गया है।

Processor :- इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 695 5G का दिया गया है। जो की ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के आधार पर कार्य करता है। प्रोसेसर कोर Octa Core का है। प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.20 Ghz और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 1.8 Ghz की है।

Battery :- Realme 10 Pro 5G के स्मार्टफोन में 5000 MAH की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्ज दिया गया है। फोन की बैटरी नॉन रिमूवेबल है। जो की यूएसबी टाइप सी में है।

Storage :- इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो 8GB रैम दी गई है, और इंटरनल स्टोरेज 128GB की मिलती है। जिसे आप 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल किया जा सकता है।

Others Connectivity :- यह स्मार्टफोन आपके नेटवर्क टाइप 5G, VOLTE, 4G, 3G, 2G क्वालिटी में मिलता है स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, सपोर्ट WI-FI, हॉटस्पॉट, एनएफसी, यूएसबी कनेक्टिविटी, जीपीएस, पोर्ट सिम साइज नैनो, ग्राफिक PPI 391 PPI का हैं।

 

Realme 10 Pro Price in India & Discount

इस समय रियलमी के स्मार्ट फोन पर एक बेहतरीन ऑफर चल रहा है इस स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर 22999 है जो कि इस समय 13% डिस्काउंट के साथ 19999 में खरीद सकते हैं। और अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं। तो इस स्मार्टफोन को 15,450/- रुपए के भारी डिस्काउंट ऑफर पर भी ले सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के लिए कंपनी के द्वारा दिए गए सभी विशेषताओं को पूरा करना है। जैसे की यह आपके पुराने फोन की कंडीशन ब्रांड पर भी निर्भर करता है।

See also, 👉अमरूद की खेती कैसे करें जानें,लागत, उगाने का समय, खाद उर्वरक, उत्पादन एवम् बचत सहित जाने पूरी जानकारी

See also 👉 : साल 2024 में सोना घर पर रखने की नई लिमिट जारी देखे कीतना सोना रख सकते है अपने घरों में

व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

नोट :- हमारे द्वारा दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से दी गई है। खरीदारी करने से पहले ऑफर्स का पता कर ले क्योंकि ऑफर्स बदलते रहते हैं।

Web Desk

Umang Haryana News Website is a leading news platform dedicated to the state of Haryana, providing the latest news, events, and information. Here, you will find comprehensive news in Hindi covering politics, education, employment, agriculture, weather, and culture. The mission of Umang Haryana is to deliver accurate and reliable news to the citizens of Haryana and keep them updated on the latest happenings in the state. The website also offers information about new government schemes, programs, and job opportunities. Umang Haryana News is the voice of the state, connecting you to the most recent and significant news every day.

Related Articles

Back to top button