खेत में चूहे कर रहें हैं नुकसान तो किसान साथी ये आसान सा करें उपाय, चूहे आसपास भी नही भटकेंगे।
खेत में चूहे कई प्रकार से नुकसान कर सकते है एवम् इससे किसान काफी परेशान होते हैं इसलिए समय पर चूहों का ईलाज करना जरुरी होता है वर्ना संपूर्ण फसल को खराब कर सकते है तो किसान साथियों चलिए जानते हैं इसका आसान सा समाधान।
खेती बाड़ी इतनी आसान नहीं है, किसानों को बोने से कटाई तक अनेक प्रकार की समस्या आती रहती है, वो तो अलग, जबकि जंगली जानवर जैसे नीलगाय गाय भैंसा आदि जानवर खड़ी फसल को खा जाते है, उसी प्रकार ही अनेक फसलों को खेत में चूहे भी कुतरने लगते हैं जिससे फसल में काफ़ी नुकसान होता है।
इस समय गेहूं की फसल अपनी बालियों तक आ पहुंची है, ऐसे में जैसे ही इनमें दाने बनने शुरु होते हैं उसके बाद चूहे गेहूं की जड़ो के पास से कुतरने में लग जाते है, जिससे फसल में काफ़ी नुकसान देखने को मिल सकता है, इसके लिए किसानों को सलाह दी जाती है की जहरीला चारा खुद बनाकर अपने खेत में रख सकते है, एवम् बहुत कम खर्चा भी इसमें आता है।
खेत में चूहे वाले बिल की पहचान करें
Rat Infestation in Fields, चूहों की परेशानी खेतों में काफ़ी नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे में किसान चूहों से राहत पाने हेतु एक हरा चरा जो जहरीला पदार्थ बनाकर उनके बिल के आगे रख सकते है, इसके लिए सबसे पहले किसान साथी उनके बिल को पहचान करनी पड़ेगी, चारा बनाने हेतु किसान साथी 1 किलो आटा, 25 ग्राम जिंक फॉस्फाइड लेना है और फिर इस तीनों को एक लकड़ी डंडे से अच्छी तरह से मिलाकर आवश्यकता के अनुसार पानी डालकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बना ले।
इन सभी छोटी छोटी बनाई गोलियां को चूहों द्वारा बनाई गई नई बिल के पास रख दें, ताकि खेत में चूहे इसके आसपास आने लगे, जैसे ही इसके पास आकर चूहे इसको खाते हैं, तो इसके प्रकोप से बचा जा सकता है, उसके बाद किसान साथी चूहों को खेत के अंदर 2 फुट जमीन के निचे जरुर दबा दे ताकी अन्य मोजूद जानवर इनको ना खाए वरना अन्य जानवरों को भी नुकसान हो सकता है।
नोट: खेत में चूहे हेतू किसान को सलाह दी जाती है कि बताई गई मात्रा में में ही इस दवा का इस्तेमाल करें, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपने आसपास कृषि विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त करें ।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉MSP Rate पर सरसों, चना एवम् मसूर की खरीद की तिथि हुई जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया
ये भी पढ़ें 👉नीलगाय कर रही है परेशान तो बस एक पुरानी साड़ी करेगी इनके आतंक का सफाया, अभी अपनाए ये देशी नुस्खा।