हरयाणवी गायक राजू पंजाबी का हिसार के निजी हस्पताल में हुआ निधन काफी दिनों से थे बीमार
हरयाणवी गायक राजू पंजाबी का हिसार के निजी हस्पताल में निधन हो गया वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तकरीबन 40 साल की थी एवं काफी समय से वह बीमारी से जूझ रहे थे, उनके फेफड़े एवम् लीवर संक्रमण होने से वेंटिलेटर पर थे। पिछले 10 दिनों से उन्हें हिसार के कांजी की अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था।
गायक राजू पंजाबी का गांव रावतसर खेड़ा है , वही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा इस समय हरियाणवी सिंगर हिसार के आजाद नगर में रहते थे जैसे ही मौत की खबर मिली उनके चाहने वाले और रिश्तेदार पहुंचने लगे। राजू पंजाबी का इलाज हिसार के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। अस्पताल से एक बार ठीक होकर सिंगर घर चले गए थे। परंतु तबीयत बिगड़ने से दोबारा अस्पताल में दाखिल होना पड़ा। राजू पंजाबी की तीन बेटियां हैं।
राजू पंजाबी अपनी गायकी के चलते राजस्थान हरियाणा और पंजाब में एक जाना पहचाना चाह रहा था उन्होंने बहुत ही चर्चित गाने सैंडल, सॉलिड बॉडी, देसी-देसी, जैसे बेहतरीन गाने किया हरियाणवी गानों (haryanvi song) को म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी|
राजू पंजाबी के अंतिम गाना आपसे मिलकर यारा हमको अच्छा लगा 12 अगस्त को रिलीज हुआ गाना रिलीज के समय सिंगर हॉस्पिटल में दाखिल थे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 एशिया कप