जयपुर, भरतपुर, बाड़मेर सहित आज इन 8 जिलों मै भारी बारिश का येलो अलर्ट, 14 जिलों मानसून की एंट्री Rajasthan weather

Rajasthan weather news update today: राजस्थान प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेष के 14 जिलों में मानसून की बारिश हुई, वही आज 28 जुन को प्रदेश के जयपुर बाड़मेर भरतपुर, जैसलमेर सहित 8 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Rajasthan weather update Today

Imd जयपुर के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में मानसून पहुंच गई है जिसके चलते बीते दिन से कहीं कही रुक रुक कर बारिश हुई, मानसून की बारिश जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर आदि स्थानों पर कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हुई, वही आगामी 10 दिनों में प्रदेश में बारिश जारी रहेगी।

आज राजस्थान के 8 जिलों में बारिश

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, वही बारिश के साथ तेज आंधी भी आने की संभवाना है, प्रदेश की राजधानी जयपुर एवम् भरतपुर में आज एवम् कल अति से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली, नागौर, बारां, अजमेर जोधपुर आदि जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन 14 जिलों में मानसून की एंट्री

राजस्थान प्रदेश के भरतपुर टोंक स्वाई माधोपुर धौलपुर भीलवाड़ा राजसमंद पाली सिरोही जालौर अजमेर करौली जालौर जोधपुर एवम् बाड़मेर आदि जिलों में मानसून पहुंच गया है, जिसके चलते बीते 2 दिनों से अधिकतर स्थानों पर मध्यम से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली तो कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

बीते दिन अजमेर एवम् आसपास के इलाकों में बारिश से गर्मी से राहत मिली, यहां रुक रुक कर बारिश हो रही है, देर रात बारिश से अजमेर के कई हिस्सों में पानी भर गया। कोटा एवम् हड़ोली में भी कई स्थानों पर बारिश का दौर बीते दिन जारी रहा। बीते दिन माउंट आबू में 34 एमएम, डूंगरपुर में 24 mm, जालौर में 44 एमएम, जोधपूर में 34 एमएम, पिलानी में 29 एमएम एवम चितोरगढ में 17 एमएम बारिश हुई है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👉 भामाशाह कोटा अनाज मंडी भाव

ये भी पढ़ें 👉 बारां अनाज मंडी का भाव

Scroll to Top