Rajasthan weather update: उतरी हवाओं के चलते रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे, जानें अगले हफ़्ते राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan weather update Today: राजस्थान में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना रहा, परंतु हाल ही में नई अपडेट मौसम विभाग जयपुर ने जारी की है, जिसके अनुसार आने वाले 10 दिनों में कोहरा बढ़ने का अलर्ट जारी किया है, तो चलिए जानते हैं राजस्थान में आज और कल का मौसम सहित आने वाले एक हफ्ते का मौसम कैसा रहेगा।
राजस्थान में उतरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड
रवि सीजन की बुवाई का समय लगभग खत्म हो चुका है एवं हरियाणा राजस्थान और उत्तरी भारत में संपूर्ण बुवाई हो चुकी है हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की बुवाई की जा रही है, मौसम में भी लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है जहां दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, वही सुबह-सुबह धुंध एवं कोहरा भी छाने लगा है और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस पिछले एक हफ्ते में नीचे जा चुका है।
रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे:
मौसम में बदलाव के चलते रात में सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है, बीते दिन यानि शुक्रवार को तापमान में तकरीबन 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन के तापमान में मौसम साफ रहने की वजह से बढ़ोतरी दर्ज की गई एवं मौसम में धूप खिली रही एवं अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस प्रदेश में बना रहा। हालांकि श्याम 4 बजे से सुबह 9 बजे तक कड़ाके की सर्दी महसूस होने लगी है।
अगले हफ़्ते राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार कड़ाके की सर्दी का प्रमुख कारण उत्तरी हवाओं का चलना बताया गया है जिसके चलते लगातार तापमान रात को गिर रहा है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में मौसम शुष्क बना रहेगा एवं रात को कड़ाके की सर्दी पढ़ने की संभावना है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें👉बढ़ती प्याज की कीमतों पर नियंत्रण का हवाला, 31 मार्च 2024 तक निर्यात प्रतिबंध लगाया
ये भी पढ़ें 👉गेहूं में फंगस एवम् निमेटोड से बढ़ रहा है पीलापन कारण एवम् उपाय