Rajasthan Weather: राजस्थान में लोटा मानसून 5 जिलों में हुई बारिश,10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
Rajasthan weather news update today: राजस्थान प्रदेश में काफी लंबे समय तक मानसून पर ब्रेक रहा लेकिन मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार मानसून के एक बार फिर वापसी हो गई है। मंगलवार को बंगाल की खाड़ी उड़ीसा आंध्र प्रदेश तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राजस्थान प्रदेश के 12 भरतपुर और कोटा में हल्की बारिश देखने को मिली। वही कोटा जिला में दिनभर गर्मी के बाद शाम को। वही आंधी के साथ मध्यम बारिश बारां जिले में भी देखने को मिली।
Rajasthan Monsoon News: बन रहे सिस्टम को लेकर मौसम विभाग के मुताबिक अगले आने वाले 24 घंटे के दौर छत्तीसगढ़ राज्य की ओर चलेगा। राजस्थान मौसम के अंदर जयपुर के मुताबिक अजमेर उदयपुर भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में बारिश 7 से 8 सितंबर तक रहने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों तक आज से 19 से 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rajasthan Monsoon News: प्रदेश के जोधपुर और बीकानेर संभाग में आने वाले दो से तीन दिन तक ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। वहीं 7 से 9 सितंबर तक एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। जिसके चलते तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
प्रदेश के डूंगरपुर, अलवर, जयपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, धौलपुर, बूंदी, दौसा, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, उदयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर और प्रतापगढ़ में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें 👉 आज का राजस्थान मंडी भाव