राजस्थान में मौसम में आज से परिवर्तन, पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक, फिर से होगी हल्की से मध्यम बारिश
Rajasthan weather update:आज से एक बार फिर राजस्थान में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा, मौसम विभाग के अनुसार एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का असर से और हवाओं के रुख बदलने के चलते कई शहरों में तापमान नीचे गिरा है। बीते कई दिनों से मौसम साफ रहने के बाद बारिश का दौर एक बार फिर आरंभ होगा।
राजस्थान में फिर से 15 अक्टूबर से बारिश का अलर्ट
Rajasthan ka mosam: आने वाले दिनों में एक बार फिर से राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग के मुताबिक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, क्योंकि हिमालय की तरह छात्रों में एक नया मौसमी तंत्र विकसित हो रहा है। राजस्थान प्रदेश में 15 अक्टूबर को मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते प्रदेश में हनुमानगढ़, बीकानेर, गंगानगर जिलों के कुछ क्षेत्रों हल्की बारिश होने उम्मीद जताई है।
16 एवम् 17 अक्टूबर को तेज बारिश
Rajasthan Mousam Update today: वहीं राजस्थान प्रदेश में आने वाली 16 और 17 अक्टूबर को मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा और जयपुर जोधपुर अजमेर और बीकानेर संभाग की जेलों में कुछ हिस्सों में बादल गरज के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की भी आसार हैं। वहीं प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में 18 अक्टूबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं। बारिश होने के चलते प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री और नीचे जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें👉 चना मसूर में तेजी, जानें सभी अनाज मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े