Rajasthan Mosam Update: राजस्थान के इन जिलों में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट
Rajasthan Mosam Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटो से मौसम में काफ़ी परिवर्तन देखने को मिल रहा है, कल दोपहर से ही कई स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर ठंड भी बढ़ गई, वही बीते दिन अचानक बादल छाए रहने से हल्की गर्मी भी महसूस की गई। कल से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के चलते हल्की बूंदाबांदी का मौसम भी रहा। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आज यानि 27 नवंबर को राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अभी के ताजा अपडेट के अनुसार आज प्रदेश 18 जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के सुबह ताजा अपडेटेड 7:00 बजे के अनुसार प्रदेश के सीकर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, झुंझुनू, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बारां, अलवर, हनुमानगढ़, झालावाड़, श्रीगंगानगर, कोटा, दोसा, करौली, जयपुर और धौलपुर जिलों में 3 घंटों में बादल गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें👉प्राइवेट में ब्लैक में खाद लेने को मजबूर किसान, सहकारी समितियों पर किसानों की लगी लंबी कतारें