राजस्थान मौसम में बदलाव तेज हवाओं के साथ अगले 3 दिन बारिश का अनुमान
आज सुबह से राजस्थान मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है, सुबह से ही कई स्थानों पर तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है, हाल ही में मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट में कहा गया था की एक नए पश्चिमी विक्षोभ जो सक्रीय हुआ है जिसके चलते 15 से 17 अक्टूबर के बीच मध्यम बारिश का अनुमान है। तो चलिए जानते हैं आने वाले 2 से 3 दिन राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा।
Rajasthan Mousam Update: मौसम विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक नया पश्चिमी विक्षों आगामी 24 घंटे तक उत्तर पश्चिमी राजस्थान वह आसपास के इलाकों के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने जा रहा है जो तेज हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी से नमी सप्लाई करते हुए आगे बढ़ेगा
आज और कल का राजस्थान का मौसम अपडेट
राजस्थान मौसम पूर्वानुमान: परिसंचरण तंत्र का असर 15 अक्टूबर को बीकानेर जैसलमेर गंगानगर हनुमानगढ़ चूरू फलोदी एवं इसके आसपास सटीक क्षेत्र तथा पूर्वी राजस्थान के जयपुर संभाग एवं शेखावाटी क्षेत्र में दिखाएगा एवं यह हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
आने वाले 16 अक्टूबर को मैं गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी एवं जयपुर बीकानेर जोधपुर भरतपुर कोटा एवं अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी।
सुबह के अनुसार 16 अक्टूबर को बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के कई जिलों में तेज हवा जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे चलने की संभावना है के साथ-साथ 17 अक्टूबर को कुछ और स्थान पर भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें👉 राजस्थान अनाज मंडी के ताजा भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े