राजस्थान मानसून अपडेट: प्रदेश में 21 जिलों मै आगामी 2 घंटो में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट
राजस्थान मानसून अपडेट: मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में मानसून की एंट्री से आगामी 2 घंटो में 21 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान मानसून अपडेट
आज प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर शुरू हो सकता है, प्रदेष के 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। Imd के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जयपुर, जयपुर शहर एवम् टोंक जिले मे आगामी कुछ स्थानों पर मेघगर्जन एवम् वज्रपात, के साथ साथ हल्की से मध्यम आकार की बारिश होगी, इसके अलावा यहां ओलावृष्टि,आकाशीय बिजली एवम् अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है,
राजस्थान के इन 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
Rajasthan weather update: प्रदेश में मानसून की शुरुवाती बारिश के चलते 19 जिलों मै बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, आईएमडी के मुताबिक प्रदेष के चुरु, सीकर, कोटा, बारां, डोसा, चितोरगढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, झालावाड़, उदयपुर, स्वाई माधोपुर, सिरोही, अलवर, भरतपुर, झुंझनू, करोली, धौलपुर आदि जिलों के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ साथ बारिश की संभावना है, वही इन जिलों में हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर बनी रहेगी, इसके अलावा अन्य स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
राजस्थान मे हुई मानसून की एंट्री
Rajasthan ka mosam: प्रदेश में 26 जून से मानसून आगे की ओर बढ़ रही हैं, हालांकि वैसे मानसून सत्र की शुरुवात प्रदेश मे हो चुकी हैं जो आगामी 26 से 28 जून तक प्रदेष के अधिकतर हिस्से को कवर कर लेगी। इस बार प्रदेश मे 2 राज्यो से मानसून प्रदेश में एंट्री ले रहा है एक उदयपुर में गुजरात की ओर से जबकि कोटा में मध्य प्रदेश की ओर से मानसून पहुंचने वाला है। उधर आगामी 27 एवम् 28 जून को प्रदेश मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दोपहर बाद यहां होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है। कृपया मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें व विशेष सावधानी बरतें।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👇 मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी