Rajasthan ka mosam update राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ 7 से, जानें संपूर्ण सप्ताह का मौसम का हाल
Rajasthan ka mosam update: बीते दिन राजस्थान प्रदेश में कोहरा छाया रहा, एवम् कहीं कहीं दोपहर बाद हल्की धूप भी देखने को मिलीं, इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा एवम् 7 जनवरी से उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना है। तो आईए जानते हैं राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा।
राजस्थान मौसम कैसा रहेगा। Rajasthan Ka mosam today
राजस्थान प्रदेश में बीते कई दिनों से कड़क ठंड और कोहरे से दिन और रात के समय लोग घरों में रुकने को मजबूर हैं। इस कड़क ठंडा और कुंवारी के साथ-साथ है चल रही हल्के लिए हवा नहीं सर्दी को और बढ़ा दिया है बता दें कि अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। माउंट आबू में सबसे कम तापमान बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस देखने को मिला। इसके अलावा प्रदेश की फतेहपुर में 2.7 डिग्री और सीकर जिले में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान रात की समय देखा गया।
Rajasthan Weather Update: इस दौरान प्रदेश की बीकानेर अलवर चुरू भरतपुर करौली भीलवाड़ा झुंझुनू बूंदी श्रीगंगानगर दोसा धौलपुर हनुमानगढ़ और जयपुर में शीत दिन देखने को मिला। वहीं प्रदेश के सीकर में शीतलहर देखने को मिली।
राजस्थान में बारिश कब होगी।
Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान प्रदेश में आज शुक्रवार यानी 5 जनवरी 2024 को चूरू अलवर बीकानेर भरतपुर करौली धौलपुर श्रीगंगानगर जयपुर हनुमानगढ़ और झुंझुनू जिले में कोल्ड डे का चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में अगले 7 दिनों का का मौसमका हाल
Rajasthan Ka mosam today: राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आने वाले तीन दिन तक घना कोहरा और अति शीत दिन रहने के आसार व्यक्त किए हैं। वहीं प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव होने वाला है जिसके चलते प्रदेश में 7 जनवरी से कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश की जयपुर कोटा भरतपुर अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर बदले कर्ज के साथ 8 और 9 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें👉32 लाख किसानों को खेती हेतू 5 सालों तक बिना ब्याज के 1 लाख राशी का प्रावधान जानें कैसे उठाए लाभ
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े