Rajasthan Ka Mosam | आगामी 1 सप्ताह तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, जानें साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान

Rajasthan Ka Mosam today | राजस्थान प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है, प्रदेश के राजधानी जयपुर में इतनी तेज बारिश हुई की स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी, वही राजस्थान के पूर्वोत्तर जिलों में कल भारी बारिश हुई, जिसमें जयपुर में सबसे अधिक 156 मिमी, चूरू में 125 मिमी एवम् अलवर में 119 मिमी बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान मौसम अपडेट| Rajasthan ka mosam

उपरोक्त भारी बारिश का प्रमुख कारण राजस्थान से सट्टे प्रदेश राजधानी दिल्ली एवम् हरियाणा में हुई हुई गंभीर मौसम गतिविधि का विस्तार थी, परंतु, उक्त मौसम की गतिविधियां अधिकतर पूर्वी राजस्थान तक ही सीमित रहीं और पश्चिमी आधा हिस्सा सूखा रहा।

आगामी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Ka Mosam | मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में राजस्थान में मानसून सक्रियता के चलते बारिश में तेजी की संभवाना है, परंतु संपूर्ण प्रदेश में एक साथ बारिश की संभावना कम है, हालांकी, इस दौरान बारिश की तीव्रता और फैलाव मौसमी मार्जिन बढ़ाने के लिए काफी होगा। वहीं, पूर्वी भागों में राजस्थान के पश्चिमी भागों की तुलना में अधिक बारिश होने की संभावना है।

मानसून ट्रफ लाइन का असर

मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर दक्षिण की ओर खिसक गया है, जो राजस्थान के उत्तरी भागों से होकर गुजर रहा है, इसके अतिरिक्त उत्तरी राजस्थान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यह चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र (परिसंचरण) आज 2 अगस्त और कल 3 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी क्षेत्र को कवर करते हुए आगे बढ़ेगा, जिसके कारण, ट्रफ रेखा मौसम क्षेत्र को साथ लेकर दक्षिण की ओर आगे बढ़ेगी।

राजस्थान में यहां होगी भारी बारिश

Today Rajasthan Ka Mosam | प्रदेश में आज उत्तरपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होने की उम्मीद है, जयपुर, दौसा, टोंक, अलवर, सीकर, सवाई माधोपुर, चुरू, कोटा, बारां जैसे स्थानों पर शाम और रात के समय तेज बारिश/ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, दूर के उत्तरी हिस्सों हनुमानगढ़, अनूपगढ़, सूरतगढ़ और गंगानगर में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। 02 और 06 अगस्त के बीच भारी बारिश के क्षेत्र पूर्व और पश्चिम के बीच बदलते रहेंगे और कभी-कभी एक साथ पूरे राज्य को कवर कर लेंगे, जैसे कि 04 अगस्त को।

इस दिन होगा मौसम में बदलाव

प्रदेश में 01 से 03 अगस्त के बीच मौसम की गतिविधि पश्चिमी राजस्थान में मानसून ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण के उतार-चढ़ाव के कारण होगी। बाद में, झारखंड और छत्तीसगढ़ पर मौजूदा परिसंचरण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे 04 अगस्त को राजस्थान के बाहरी इलाकों तक पहुंच जाएगा। अगले तीन दिनों 04 से 06 अगस्त के बीच राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में व्यापक प्रसार और तीव्रता के साथ मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, 08 अगस्त से मौसम की स्थिति में काफी सुधार होगा।

ये भी पढ़ें 👉 आज का पैट्रोल डीजल रेट

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

Scroll to Top