Rajasthan ka mosam: राजस्थान में रात से रुक रुक कर हो रही बारिश,3 दिन इन स्थानों पर बारिश का अलर्ट
Rajasthan ka mosam update Live: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में मौसम काफी बदला हुआ नजर आ रहा है,3 दिन से राजस्थान के उतरी एवम् पश्चिमी जिलों में बादल छाए हुए हैं, तो कही कही बारिश का भी आना जाना बना हुआ है। कल रात से ही हरियाणा एवम् पंजाब से सट्टे जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है।
Rajasthan weather news: राजस्थान में कल रात से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। हनुमानगढ़ जिले की नोहर कस्बे से सट्टे सोंदड़ी में लगातार रात भर से लगातार बारिश के सामाचार मिल रहे हैं यहां तकरीबन 8 से 10 एमएम बारिश का अनुमान है, वही चुरू जिला के सडासहर में भी कभी तेज हो कभी हलकी बारिश का दौर बना हुआ है, यहां भी 10 से 12 एमएम बारिश हुई है।
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा, उसके बाद 1 हफ्ते मौसम में परिवर्तन देखने में मिलेगा एवम् मौसम शुष्क हो जाएगा, मौसम विभाग जयपुर के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़, चुरू, बिकानेर,श्रीगंगानगर जिलों में आज बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं। दिनभर इन जिलों में बादल छाए रहेगें।
ये भी पढ़ें👉 धान के भाव 500 रुपए की तेजी संभव जानें किस प्रकार बढ़ेंगे धान भाव
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े