Rajasthan Ka mosam: अचानक नए परिसंचरण तंत्र के चलते राजस्थान में आने वाले 3 दिन होगी बारिश
Rajasthan weather update: राजस्थान प्रदेश में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से मौसम में आए बदलाव के चलते तापमान में कमी देखी गई। दूसरी ओर वहीं कई स्थानों पर जोरदार बारिश का सिलसिला भी बना हुआ है। आपको बता दें कि राजस्थान प्रदेश के सवाई माधोपुर में सबसे ज्यादा बारिश 29 MM मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दर्ज किया गया है।
Rajasthan Mosam Update: राजस्थान मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के ऊपर एक नया परिसंचरण तंत्र विकसित होने के चलते व इसके साथ-साथ पूर्वी हवा बह रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी से भी नमी वाली हवा मिल रही है। जिसके चलते तंत्र का प्रभाव आज से भरतपुर जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश आगे भी जारी रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान प्रदेश जयपुर कोटा और भरतपुर संभाग के क्षेत्र में आने वाले तीन से चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
Rajasthan Mosam Update: वही मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ चूरू वह इसके आसपास के इलाकों में भी आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। और इन क्षेत्रों में 29 नवंबर से मौसम साफ होने की संभावना जताई है।
राजस्थान प्रदेश में अब मौसम में बारिश के साथ-साथ तापमान में भी मौसम विभाग के अनुसार गिरावट देखने को मिलेगी और तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी दर्ज होने की संभावना के साथ-साथ कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने भी संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें👉 आज का धान अनाज मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े