Rajasthan Ka Mosam | राजस्थान में बारिश ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आज 5 जिलों में ऑरेंज एवम् 21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
Rajasthan Ka Mosam | इस साल बीते सालों की बजाय राजस्थान प्रदेश में भारी बारिश हुई है, बीते 13 साल के सारे रिकॉर्ड इस साल अगस्त 2024 को बारिश ने तोड़ दिया है, मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर 21 जिलों में येलो अलर्ट, ऐसे में जानते है राजस्थान में आज कहा कहा बारिश होगी।
Rajasthan Ka Mosam । इन जिलों में बारिश का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार Rajasthan Ka Mosam इस सीजन यानि कल तक बीते सीजन की बजाय 47 फीसदी अधिक बारिश हुई है। सामान्य बारिश की बात करें तो 353.8 mm होती हैं जबकि इस साल 26 अगस्त तक सामान्य बारिश से 47 फीसदी अधिक यानी 533 मिमी बारिश हो गई है। मौसम विभाग सामान्य बारिश तब मानता है जब अन्य साल की बजाय 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच बारिश होती है।
इस साल यहां हुई सबसे अधिक बारिश
Rajasthan Ka Mosam मौसम विभाग के मुताबिक कल श्याम तक राजस्थान के जयपुर जिले में हुई है यहां सामान्य बारिश 431.1 mm बारिश होती है जबकि इस साल 75 फीसदी अधिक बारिश के साथ 752.6 mm के रिकॉर्ड को छू चुकी है, अजमेर जिले में जहां 652.9 mm बारिश हुई जो बीते सीजन की बजाय 74 फीसदी अधिक है जबकि यहां की सामान्य बारिश की बात करें तो 375.6 mm होती हैं, वही सबसे अधिक प्रतिशत की बात करें तो बीकानेर में 96 फीसदी अधिक बारिश हुई है जहां 399.7 mm बारिश दर्ज की गई है।
आज राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 5 जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर, उदयपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि प्रदेश के 21 जिलों अजमेर अलवर बारां भरतपुर भीलवाड़ा बूंदी चितौड़गढ़ दौसा धौलपुर जयपुर झालावाड़ झुंझुनू कोटा करौली प्रतापगढ़ राजसमंद स्वाई माधोपुर सीकर टोंक बाड़मेर पाली आदि जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल का राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग (imd weather update) के अनुसार कल यानि 28 अगस्त 2024 को राजस्थान के अजमेर अलवर बारां भरतपुर भीलवाड़ा बूंदी चितौड़गढ़ दौसा धौलपुर प्रतापगढ़ राजसमंद बाड़मेर पाली उदयपुर एवं जालौर आदि जिलों में फिर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। Rajasthan Ka Mosam
ये भी पढ़ें 👉 सरसों की कीमतों में तेजी
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें