आगामी 5 दिन मानसून एक्टिव होने के चलते राजस्थान के 31 जिलों में भारी बारिश, जानें मौसम की जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार 3 जिलों में ऑरेंज एवं 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जाने राजस्थान Rajasthan ka mosam में कहा कहा बारिश होगी
Rajasthan Ka Mosam | मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक कमज़ोर प्रेशर सिस्टम बन रहा है, जिसका असर अगले 4-5 दिनों तक राजस्थान के पूर्वी जिलों में देखने को मिलेगा। जिसके चलते कई स्थानों पर बारिश की गतिविधियां शुरू होने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट एवं बाकि 28 जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।।
5 दिन 31 जिले में ऑरेंज एवं येलो अलर्ट। Rajasthan Ka Mosam
बीते दिनों से मध्य प्रदेश के पश्चिमी स्थानों पर बारिश हो रही है, जिसका दबाव राजस्थान के कई बांधो देखने को मिला, एवम् कई बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है, प्रदेश में बीते दिन भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर, चितौड़गढ़ आदि जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। वही प्रदेश में आज से आगामी 5 दिनों तक कुल 31 जिले में मानसून एक्टिव रहेगी एवं बारिश भी करेगी।
आगामी 4 से 5 दिन यहां होगी बारिश
Rajasthan Ka Mosam | मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, राजस्थान में आगामी 4 से 5 दिन मानसून एक्टिव रहेगा जिसका सबसे अधिक प्रभाव प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर एवम् जयपुर संभाग में सबसे अधिक दिखाई देगा। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में इस समय लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है जिसके कारण अगले सप्ताह प्रदेश के पूर्वी जिलों में प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा।
मानसून एक्टिव होने के कारण राजस्थान Rajasthan Ka Mosam के अधिकतर जिलों में बारिश की एक्टिविटी बनी रहेगी। इस दौरान प्रदेश के कोटा ओर उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी तो एक या दो जगह अतिभारी बारिश भी होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा प्रदेश के अजमेर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर ओर जोधपुर संभाग में माध्यम बारिश से तेज बारिश की संभावना है। वही जोधपुर और बीकानेर में 29 से 31 जुलाई को बारिश की गतिविधियां तेज होगी।
राजस्थान का आगामी 5 दिन का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा जिसके चलते आज अजमेर, भीलवाड़ा एवं टोंक में ऑरेंज अलर्ट एवं बाड़मेर ओर जैसलमेर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 जुलाई को डूंगरपुर, उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट एवं बाड़मेर, जैसलमेर ओर जोधपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rajasthan Ka Mosam | 29 जुलाई को प्रदेश में दौसा, जयपुर, स्वाई माधोपुर एवं टोंक में येलो अलर्ट, 30 जुलाई को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, एवं कारोली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 दिल्ली मंडी में चना एवं मूंग की कीमत में गिरावट जानें मसूर चना गेहूं का भाव 27 जुलाई 2024 के रेट