जोधपुर टोंक चूरू समेत राजस्थान के 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan Mosam Ki Jankari: राजस्थान प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि मानसून की एक्टिव होने के चलते कई जिलों में बीते दिनों से ही हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी-बड़ी देखने को मिल रही है। हालाकि की अभी बहुत से ऐसा क्षेत्र है जहां पर बारिश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और बारिश न होने के चलते किसानों की फसल में सूखे का सामना करना पड़ रहा है।
2 से 3 घंटों में होगी यहां पर बारिश
Rajasthan Mosam Ki Jankari: राजस्थान मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी 2 से 3 घंटो में प्रदेश के जोधपुर, अजमेर, झालावाड़, पाली, जालौर, राजसमंद, टोंक, चूरू, बाड़मेर और नागौर जिले में बादल गरज के साथ-साथ हल्की बारिश होने की आसार हैं।
Mosam ki jankari: हल्की बारिश होने के चलते इन जिलों के प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं किसानों की सूखती फसल को भी राहत मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें👉सूखे एवम् बाढ़ से नुकसान के बावजूद घट सकते है धान एवम् चावल के भाव। एक सप्ताह में 150 मंदा रहा