राजस्थान के कोटा, बारां, जयपुर सवाई माधोपुर समेत इन 15 जिलों में बारिश, जानें आज कहा होगी बारिश Rajasthan ka mosam

Rajasthan Ka Mosam update Live Today

राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटो मै मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला, मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के कोटा जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है जहा 20.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

राजस्थान के इन जिलों में बारिश। Rajasthan Ka Mosam update

 

राजस्थान में बीते कुछ समय में बारां, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, चितोडगढ़, समेत 15 जिलों में एवम आसपास के शहरो में बारिश हुई, दूसरी और जोधपुर, बिकानेर एवम् अज़मेर संभाग में मौसम समान बना हुआ है, एवम् ठंड के साथ वातावरण शुष्क बना रहा, इसी बीच इन स्थानों पर कोहरे के साथ शीतलहर जारी है। इन जिलों में आसमान में छाए बादल और बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में रात को 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि देखने को मिली।

Rajasthan Ka mosam today: राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर (IMD Alert) के मुताबिक आज भरतपुर एवम् कोटा संभाग में बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार व्यक्त किए गए हैं, वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम लगभग साफ बना रहेगा।

Rajasthan Ka Mosam update Today: प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिन तक कहीं-कहीं घना कोहरा और उत्तरी हिस्सों में कहीं शीत दिन भी देखने को मिलने की संभावना जताई है। (मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर)

 

ये भी पढ़ें👉सोने के रेट में आई तेजी, चांदी पहुंचा 71 पार, जानें कैरेट के हिसाब से सोने की कीमतें, एवम् चांदी के दाम

 

 

ये भी पढ़ें👉Ncdex ग्वार, कपास धनियां में तेजी, एवम्, ncdex जीरा में मंदी, MCX सोना चांदी के भाव में तेजी जानें वायदा बाजार भाव

 

ये भी पढ़ें 👉Sarso Mandi Bhav Today: सरसों का भाव में बंपर तेजी , खल एवम् सरसों तेल के भाव,, जानें ताजा अनाज मंडी भाव

 

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

Scroll to Top