आज से फिर मानसून एक्टिव राजस्थान के कोटा जयपुर सहित इन 22 जिलों में होगी बारिश। जानें राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan weather News मानसून की एक बार दोबारा सक्रिय होने से कई क्षेत्रों में राजस्थान में बारिश हुई वहीं जयपुर जोधपुर एवं सिरोही के कुछ हिस्सों में आज बादल छाए हुए हैं, मानसून के दोबारा शुरू होने से राजस्थान के पूर्वी जिलों झालावाड़ प्रतापगढ़ बूंदी एवं कोटा में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर जोधपुर सहित कल 21 जिलों में बारिश की संभावना है।
Rajasthan ka mosam: राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों विशेष कर जोधपुर जयपुर एवं सिरोही में आज सुबह से ही बादल छाए रहे, मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, 24 घंटे में कोटा झालावाड़ झालरापाटन एवं सुनेल क्षेत्र में वर्षा की गतिविधियां देखी गई है, इन इलाकों में 18 एमएम से 36 एमएम की वर्षा हुई है।
मौसम विभाग जयपुर द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक एस्ट्रो ट्रक रेखा उदयपुर भोपाल जैसलमेर रायपुर पूरी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इस नए सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र एवम् यूपी समेत दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश शुरु हो गई है।
आज कहा कहा होगी बारिश
सुबह के अनुसार नए सिस्टम की वजह से आज राजस्थान की अनेक जिलों में बारिश होने की संभावना है बारां कोटा बूंदी झालावाड़ प्रतापगढ़ सिरोही उदयपुर अलवर दोसा जयपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर चितोरगढ़ टोंक भीलवाड़ा राजसमंद में हलकी से मध्यम बारिश होगी।
ये भी पढ़ें 👉 आज का कोटा अनाज मंडी भाव
ये भी पढ़ें ,👉 आज का धान का भाव
ये भी पढ़ें 👉 हरियाणा राजस्थान मंडी भाव
ये भी पढ़ें👉 आज का सरसों का भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े