दाल दलहन रिपोर्ट: चना की सरकारी खरीद बंद, मुंग मोठ मसूर तुवर भाव भविष्य। चना की खरीद 38 लाख टन से ऊपर।
दाल दलहन रिपोर्ट:दाल दलहन रिपोर्ट: नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे चना, मूंग मोठ मसूर समेत सभी दाल एवम् मंडी भाव रिपोर्ट एवम् सरकारी खरीद किस प्रकार से रहे। इसके अलावा कीतना स्टॉक किया गया और भविष्य में कितनी तेजी मंदी की संभावना है तो चलिए जानते हैं आज की रिपोर्ट।
27 जून तक चना खरीद 23.45 लाख टन पहुंची, पुराने 14.62 लाख टन को मिलाकर कुल उपलब्धता 38.06 लाख टन पहुंची।
गत सीजन में करीब 26 लाख टन का स्टॉक उपलब्ध था, यानी नैफेड के पास गत वर्ष के मुकाबले चना का | स्टॉक 11.06 लाख टन अधिक । चना की बिक्री मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना यानी लगभग सभी राज्यों से की जाएगी।
दाल दलहन रिपोर्ट। दाल का भाव।
सरकार के पास चना का अच्छा स्टॉक उपलब्ध, खपत को पूरा करने के लिए मिलें नैफेड से बढ़ा सकती हैं खरीद। कल दलहन बाजारों में सरकार द्वारा दो घोषणाएं की गयी, पहली तुवर की बिक्री शुरू करना, दूसरा रबी 2022 चना की बिक्री 3 जुलाई से शुरू करना ।
स्टॉक लिमिट लगाने के बाद तुवर, उड़द की कीमतों में गिरावट देखी गयी।
सरकार ने कई बड़ी कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहां कि वे जल्द से जल्द स्टॉक को बाजारों में लाएं।
बड़ी नामचीन कम्पनियों द्वारा तुवर व उड़द का स्टॉक बाजारों में लाया गया साथ ही स्टॉक लिमिट के कारण घरेलू व्यापारियों ने भी माल निकालना शुरू किया।
एक महीने पहले बाजारों में तुवर | खरीदने जाये तो बिकवाल नहीं
मिलता था परन्तु अब उपलब्धता बढती नजर आई।
अफ्रीकन तुवर अगस्त से बाजारों में आने लगेगी।
सरकार ने तुवर व उड़द में तेजी के फंडामेंटल को ही तोड़ दिया ।
म्यांमार से बड़ी मात्रा में उड़द का हो रहा है आयात, स्टॉक लिमिट के कारण भी कीमतों में गिरावट देखी गई
वैसे भी मई, जून व जुलाई के दौरान देश में दलहनों की खपत कम रहती है
हमारा मानना है त्यौहारी सीजन के दौरान तुवर, उड़द की कीमतों में आ सकता है सुधार।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैफेड के पास तुवर का स्टॉक 2.5 लाख टन के करीब।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं चना मूंग मोठ मसूर भाव
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें