(गेहूं का उत्पादन) गेहूं निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बारे में कृषि मंत्री ने कहा है कि कृषि मंत्रालय के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है चालू सीजन के दौरान अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक देश में कुल 11728.36 करोड मूल्य की गेहूं का निर्यात किया है।
गेहूं का उत्पादन 1121 लाख टन रिकॉर्ड स्तर पर
चालू सीजन में कृषि मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2022 23 के दौरान रवि सीजन में गेहूं का उत्पादन बढ़कर 1121.80 लाख टन नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है। गत वर्ष 2021-22 में उत्पादन की तुलना में इस बार 44.40 लाख टन अधिक का अनुमान है।
सरकार गेहूं भाव तेजी रोकने के लिए उठा रही कदम
कृषि मंत्री के बयान के अनुसार गेहूं तथा आटा की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए और उसे सामान्य स्तर पर लाने के उद्देश्य से एफसीआई द्वारा केंद्रीय पूल में मौजूद स्टॉक को बाजार में निर्धारित मूल्य पर उतार रहा है। omss के तहत अबतक गेहूं बेचने का ऑफर 50 लाख टन तक दिया गया है।
चालू सीजन में गेहूं उत्पादन क्षेत्र में बढ़ोतरी
चालू सीजन में पिछले साल की तुलना में बुवाई एरिया 14.86 लाख हैक्टेयर अधिक है । बीते सीज़न 2021-22 में कुल बुवाई क्षेत्रफल 303.92 लाख हैक्टेयर से बढकर अबकी बार 318.68 लाख हैक्टेयर क्षेत्र पर पहुंच गया है। सबसे अधिक बुवाई एरिया वाला राज्य यूपी में 95.90 लाख हैक्टेयर, एमपी में 71.70 लाख हेक्टेयर, पंजाब राज्य में 35.06 लाख हेक्टेयर हरियाणा में कुल बुवाई क्षेत्रफल 23.64 लाख हेक्टेयर है। इससे पहले कृषि मंत्रालय द्वारा घरेलू उत्पादन एरिया का अनुमान 343 लाख हेक्टेयर लगाया था। अब इसे संशोधित कर दिया है।
यह भी पढ़ें :- गेहूं मंडी भाव
यह भी पढ़ें :- वायदा बाजार भाव
सोशल मीडिया के द्वारा हमारे साथ जोड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
मंडी भाव जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े Join us