Powertrac tractor : ये है टॉप 5 पावरट्रैक यूरो सिरीज के ट्रैक्टर मॉडल्स
Top 5 Powertrac tractor : पावरट्रेक ट्रैक्टर कंपनी द्वारा अनेक प्रकार के ट्रैक्टर भारत में लांच किए जा चुके हैं, ये आम लोगों को भी पता है कि इस कंपनी के ट्रैक्टर दमदार है एवम् किसानों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है, आपको बता दें कि पावरट्रैक ट्रैक्टर की यूरो सिरीज के ट्रैक्टर आधुनिक तकनीक से लैस बना रही है, इसी लेख में हम उन 5 यूरो सिरीज के ट्रैक्टर के फीचर्स, कीमत एवम् स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे.. इसलिए लेख को पुरा पढ़े और जानकारी पसंद आए तो दोस्तो को शेयर भी जरूर करें।
Powertrac tractor । टॉप 5 पावरट्रैक ट्रैक्टर
तो चलिए जानते है इन टॉप 5 ट्रेक्टर के मॉडल्स के बारे में विस्तृत जानकारी..
Powertrac EURO 439 । पावरट्रैक यूरो 439 ट्रेक्टर
पावरट्रेक ट्रैक्टर (powertrac tractor Euro 439) का यह tractor. AVL टेक्नोलॉजी के 42 HP के इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है एवम् इसके इंजन की बात करें तो यह 3 सिलेंडर के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस ट्रेक्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर का इंजन शक्तिशाली, डीज़ल सेवर एवम् देखरेख का खर्च भी कम ही होता है। इंजन कम से कम ईंधन की खपत में पूरी शक्ति पदेता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें कार वाला कूलिंग सिस्टम (car cooling system) दिया गया है। इंजन के साथ मयकोबोस का इनलाइन पंप लगाया गया है।
इस ट्रेक्टर में कुल 10 गियर (8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स) होते हैं, एवम् टायर की बात की जाए तो आगे के 6.00 x16 एवम् पीछे के टायर 13.6×28 के होते है। ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 50 लीटर की है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम (16 टन) तक है। कंपनी ट्रैक्टर की 5000 घंटे की वारंटी प्रदान करती है।
कीमत: यदि आप इस ट्रेक्टर को खरीद करना चाहते हैं तो इसकी कीमत बाजार में 5,70,000 से 6,45,000 रूपए तक कीमत में मिलेगा ।
Powertrac Euro 50 Plus Next
यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर में आता है एवम् 55 HP का इंजन भी कंपनी दद्वारा प्रदान करती है, ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी (cubic capacity) 2932cc की है। इस में एयर फ़िल्टर टाइप आयल बाथ (filter oil bath) है। इंजन को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम (water cooling system) दिया गया है इसके अलावा ट्रैक्टर में ड्यूल डायाफ्राम क्लच दिया गया है, इस ट्रेक्टर में कुल 15 गियर ( 12 फॉरवर्ड+3 रिवर्स) दिए गए है।
ट्रांसमिशन टाइप फूली कोंस्टेंट मेस है। ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ पावर स्टीयरिंग(power styring) मिलता है। ट्रैक्टर में 540 RPS speed वाला PTO मिलता है। PTO में 6 स्प्लिंस शाफ़्ट दी गयी है। ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम (20 टन) तक है। इस ट्रैक्टर में अगले टायर 7.5×16 के दिए गए है और पिछले टायर का साइज 16.9×28 है। यह ट्रैक्टर बाजार में कीमत 7.25- 8.0 लाख रूपए तक उपलब्ध है।
Powertrac Euro G28
इस ट्रेक्टर को बागवानी का बादशाह कहा जाता है यानी सबसे कामयाब यह ट्रेक्टर बागवानी के किसानों के लिए माना गया है, इस ट्रेक्टर के इंजन की पावर क्षमता 28HP की श्रेणी की है एवम् इसका इंजन 2800 ERPM generate करता है, इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर में आता है। आपको इस ट्रैक्टर में Air Cleaner टाइप Oil Bath टाइप का मिलता है। यूरो G28में12 गियर ( 8 फॉरवर्ड+ 4 रिवर्स स्पीड) के साथ उपलब्ध है।यूरो G28 ट्रेक्टर की 5 साल की वारंटी के साथ आता है। ये ट्रैक्टर 700 किलोग्राम की सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है। ब्रेक टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक्स मिलते है। ट्रैक्टर में आपको बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग (balancing power styring) में मिलता है। ट्रैक्टर में 5×16 के आगे के टायर एवम् 8×18 पीछे टायर के साइज में आते है। ट्रैक्टर एक 28 एचपी ट्रैक्टर है जिसकी कीमत बाजार में 4.90 -5.25 लाख रुपये रखी गई है।
Powertrac Euro 50 Plus
यह ट्रेक्टर 52HP के शक्तिशाली श्रेणी के इंजन के साथ आता है एवम् इंजन 2000 ERPM generate करता है। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर इंजन में आता है । ट्रैक्टर में Air Cleaner टाइप Oil Bath टाइप का होता है। इस ट्रैक्टर में आपको Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। Euro 50 plus powertrac पावरहाउस 2000 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग कैपेसिटी में उपलब्ध है। इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक्स मिलते है। Powertrac tractor में फ्रंट टायर साइज की बात करे तो 7.5 x 16 के फ्रंट /आगे के टायर और 14.9 x 28 रियर/पीछे टायर साइज के टायर इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2160 किलोग्राम है। एवम् इसकी कीमत 7.20-7.50 लाख रुपये में उपलब्ध है।
Powertrac Euro 50
यह ( powertrac tractor) ट्रेक्टर काफी शक्तिशाली है. इस ट्रैक्टर की इंजन की पावर 50 HP श्रेणी का इंजन में उपलब्ध है। इसका इंजन 2200 ERPM जरनेट करता है, ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर है। ट्रैक्टर में Air Cleaner वेट टाइप का आता है। ट्रैक्टर में आपको फुल्ली Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन भी दिया गया है। पांच साल की वारंटी के साथ बिना टेंशन मेंटेनेंस देता है । इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक्स मिलते है।ट्रैक्टर में आपको बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग मिलता है। ट्रैक्टर में 7.5 x 16 के आगे के टायर और 14.9 x 28 पीछे टायर साइज में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें 👉फसल बीमा योजना के तहत इस सरकार ने सेब आम नींबू आडू एवम प्लम की बीमा राशी में की बढ़ोतरी।
ये भी पढ़ें 👉सरकार का बड़ा यूटर्न, गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक को हटाया गया
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके हमसे जुड़े