Poultry farming: जानें कैसे करें पोल्ट्री फार्म का बिजनेस, कितनी आती है लागत एवम् इसके कीतना लाभ मिलेगा
Poultry farming: जानें कैसे करें पोल्ट्री फार्म का बिजनेस, कितनी आती है लागत एवम् इसके कीतना लाभ मिलेगा।
Poultry farming Business: पोल्ट्री फार्म लगाकर इस समय किसान साथी अच्छा लाभ कमा रहे हैं, फायदे हेतू सभी अनेक प्रकार के व्यापार/कारोबार करते हैं, उसमे अच्छा मुनाफा होना चाहिए, अभी काफ़ी चर्चा में पोल्ट्री फार्म का बिजनेस एक अच्छा व्यापारिक लिहाज से फायदे वाला है, इस व्यवसाय में आप अनेक प्रकार के पक्षी पाल कर लाभ कमा सकते है, जैसे कि मुर्गियां बतख टर्की आदि शामिल हैं। भारत में poultry farming काफी मात्रा में की जाती है एवम् काफी लोकप्रिय है क्योंकी इसकी मांग भी काफ़ी अच्छी है।
पोल्ट्री फार्म लगाने इतने रूपये की आयेगी लागत।Poultry farming Business
अपने बजट के हिसाब से ही पोल्ट्री फार्म का बिजनेस कर सकते है। हालांकि यदि शुरुवात में आप छोटे लेवल पर यह व्यापार करने की सोच रहे हैं तो इसपे 50 हज़ार से 1.50 लाख रुपए की पूंजी निवेश करके शुरु कर सकते है, दूसरे लेवल पर आप 1.50 लाख से 3.50 लाख एवम् बड़े स्तर पर यह बिजनेस करने की सोच रहे हैं तब शुरुवाती पूंजी के रुप में आपको 7 लाख रुपए की पूंजी निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते है। इसके अलावा सरकार द्वारा अनेक प्रकार के लॉन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं उसको भी लेकर व्यापार स्टार्ट कर सकते है।
पोल्ट्री फार्म के क्या है फायदे।Poultry farming
इस बिजनेस के अनेक प्रकार के फायदे हैं, इसमें कम पैसे का इंवेस्टमेंट करके अधिक पैसा कमा सकते है, एवम् अनेक प्रकार के रोजगार भी पैदा होते हैं, यदि बड़े लेवल पर पोल्ट्री फार्म हाउस खोलकर किया जाए तक अनेक लोगों को रोजगार भी दे सकते है। इस समय मीट एवम् अंडे की काफी मांग है ऐसे में डिमांड को देखते हुए इसमें अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है।
बिजनेस शुरू करने हेतु इनकी रहेगी जरूरत
सबसे पहले पोल्ट्री फार्म हेतु योजना बनाने की जरुरत पड़ेगी, इसके तहत बॉयलर प्रक्रिया, अंडे उत्पादन प्रक्रिया, मार्केटिंग, पैकेजिंग, उत्पादन हेतु भूमि का चुनाव एवम् लागत की जानकारी पता हो। वही जमीन तकरीबन 1 हज़ार पक्षियों हेतू कम से कम 500 वर्गफीट की जरूरत पड़ेगी, वही उनके विचरण हेतु भी अन्य भूमि उपलब्ध होनी चाहिए।, इसके अलावा लाइट का उचित प्रबंध भी बहुत जरुरी है। साथ में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी चाहिए क्योंकी इनमे काफी बार बीमारी का प्रकोप आता है।
ये भी पढ़ें👉 मानसून में नया मोड़,22 सितंबर से फिर शुरू बारिश
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें