सुमेलित मुर्गी विकास योजना के तहत सरकार दे रही 40 लाख सब्सिडी, लाभ हेतू आज ही करे आवेदन
मुर्गी पालन विकास हेतु सरकार द्वारा सुमेलित मुर्गी विकास योजना चलाई जा रही है,ताकि किसान साथी खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन का व्यवसाय भी कर सके एवं रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा हो सके इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा हाल ही में उक्त योजना के तहत 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी योजना का लाभ देने का फैसला किया है
सुमेलित मुर्गी विकास योजना के तहत 40% सब्सिडी। Poultry farm subsidy yojna
समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी योजना लागू की गई है, जिसमें तकरीबन 40 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है, प्रदेश सरकार द्वारा ज़ारी ताजा अपडेट में कहा गया है कि साल 2022-23 हेतू कई लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिनमे से एक सुमेकित मुर्गी पालन पर बिहार सरकार द्वारा 40 फीसदी सब्सिडी एवम् बैंक लोन में छूट दी जा रही है। इसके लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज ही आवेदन करे ताकी उचित लाभ किसान साथियों को मिल सके।
1000 मुर्गी पालन हेतु मिलेंगे 40 लाख की सब्सिडी
एक किसान को अन्य वर्ग में 1000 मुर्गियों का पालन करता है तो उसे एक करोड़ की राशि के रूप में लोन दिया जाएगा, जिसमें से उसे 40 फीसदी तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है इसे यू समझे यदि 1000 मुर्गी का लोन अप्लाई करते हैं तो उन्हें 40 लाख रुपए सब्सिडी के रूप में वापस उनके बैंक अकाउंट में डाल दिया जाएगा। यह राशी अन्य पिछड़े वर्ग के किसानों हेतु लागू की गई है, इसे आज ही आवेदन कर दे, कही आप लेट न हो जाए एवम् सबसिडी मिलने से वंचित रह जाय।
आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
आवेदन हेतू सबसे पहले वह बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो , आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता, पासपोर्ट साइज 2 कलर फोटो, पैन कार्ड, भूमि पंजीकरण पत्र या जमाबंदी, जमीन का नक्शा, एवम् प्रशिक्षण हेतू जमीन के ब्यौरे की फोटो कॉपी आदि कागजात की जरूरत पड़ेगी।
आवेदन हेतू आधिकारिक वेबसाइट
यदि आप मुर्गी पालन हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑफिशियल वैबसाइट 👉 online 👈 क्लिक करें या फिर सर्च करे निम्न उक्त लिंक हेतू सकते है 👉 state.bihar.gov.in इसके अलावा सरकार द्वारा अन्य दूसरी वेबसाईट पर जाकर http://poultry2023.dreamline.in पर भी अप्लाई कर सकते है। आवेदन के बाद PDF format को भी सेव जरूर कर लें।
ये भी पढ़ें 👉realme का यह स्मार्टफोन मात्र 9000 से भी कम कीमत पर विशेष फीचर के साथ हुआ लांच जानें खासियत
ये भी पढ़ें👉भारत ने टॉस जीत चुनी बोलिंग 5 बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया