डाकघर RD स्कीम, प्रत्येक महीने सिर्फ 4000 रुपए डालें, 5 साल मिलेगा मोटा लाभ, जानें पुरी कैलकुलेशन post office RD scheme 2024
Post Office RD scheme : समझदारी के साथ डाकघर RD स्कीम में पैसा जमा करके आसानी से थोड़े थोड़े पैसे जमा करके 5 साल बाद आसानी से अच्छा पैसा बना सकते है, तो आज हम इसी प्रकार की जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे जिससे 4000 रुपए की राशी प्रत्येक माह जमा करके 5 साल में कीतना पैसा मिलेगा, संपूर्ण कैलकुलेशन जानते हैं…
साथियों इस समय सभी लोग अलग अलग तरीके से निवेश करके पैसा जोड़ते हैं, इसका लाभ समझदारी के साथ भी निवेश करना काफ़ी फायदेमंद होता है, वरना भविष्य में अनेक प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। सही एवम् समझदारी से यदि निवेश करना जा सके तो अपना एवम् अपने बच्चो का भविष्य अच्छा बना सकते है। इसके लिए इस समय डाकघर RD स्कीम लेकर आई है जो लोगो को अच्छी ब्याज दरें दे रही है, इसमें छोटी छोटी बचत करके इसमें पैसा बना सकते है..
आपको बता दें कि डाकघर RD स्कीम में प्रत्येक माह में निश्चित संख्या में अपनी कैपेसिटी के हिसाब से जमा करवा सकते है, इसमें निवेश करने हेतु आपको शुरुवात से ही डिसाइड करना पड़ता है कि इसमें कीतना प्रत्येक माह कीतना पैसा डाल सकते है। साथियों आज इसी में हम जानते हैं किस प्रकार डाकघर RD स्कीम में कीतना पैसा डाल सकते है एवम् कितना ब्याज दरें आपके लिए दी जाएगी..
क्या है डाकघर RD स्कीम ?
लोग कई प्रकार से अपने पैसे निवेश करने हेतु अनेक प्लेटफार्म पर कर सकते है, जैसे सेंक्सेस, नेफ्ट एवम् अन्य अनेक प्लेटफार्म है जहां लोग निवेश कर रहे हैं, हालांकि आम लोगों के लिए डाकघर बचत खाता खुलवाकर आसानी से छोटी छोटी बचत उसमें निवेश करके अच्छा पैसा जमा किया जा सकता है। इस समय डाकघर RD स्कीम में 5 साल की बचत पत्र में निवेश करना काफ़ी फायदेमंद है जिसमे इस समय 6.7 फीसदी तक ब्याज दर भी दी जाती है।
ऐसे खुलवाए डाकघर RD स्कीम हेतु खाता।
Post office RD scheme हेतु अपना खाता खुलवाना काफी आसान है, इसके लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते है, इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए भारत का सबसे पहले वह भारतीय नागरिक होना जरुरी है, क्योंकि डाकघर बचत में निवेश भारतीय ही निवेश कर सकते है, निवेश करने के लिए एक से अधिक स्कीम में भी पैसा डाल सकते है।
डाकघर RD स्कीम में प्रत्येक माह कम से कम 100 रुपए के निवेश करके शुरुवात कर सकते है, इस योजना में आप निवेश हेतू 1 से अधिक भी खाते खुलवा सकते है। वही post office RD स्कीम में खाता खुलवा करके इस स्कीम में मच्योरिटी 2 साल से 5 साल तक जारी की गई है। इस अनुसार ही आप ऑप्शन का चुनाव कर सकते है।
डाकघर बचत में 4000 रुपए में इतना पैसा मिलेगा
Post office RD की इस स्कीम में आप 4 हजार रुपए प्रति माह निवेश करके आसानी से अच्छा लाभ 5 साल बाद उठा सकते है। यदि आप भी इस 5 साल की स्कीम में 4000 रुपए प्रति माह निवेश करते हैं तो आपको एक अच्छी ब्याज दर यानि 6.7 फीसदी तक दी जा रही है, 5 साल बाद इसपर कुल जमा पूंजी 2.40 लाख बनेंगे एवम् कुल ब्याज 45459 रुपए मिलेगा
यदि 5 साल में 2.40 लाख जमा करेंगे अंत में आपको ब्याज के साथ मच्योरिटी राशी 285459 रुपए मिलेंगी, यानी एक अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते है। इसके अलावा आप इसको अगले 5 सालो के लिए और भी आगे बढ़ा सकते है। इसको आगे बढ़ाने के लिए आपको डाकघर में जाकर इसकी सूचना देनी होगी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
See also 👇
महिलाओं को दिया जा रहा है फ्री सोलर चूल्हा, जानें कैसे ले इसका लाभ एवम् आवेदन प्रक्रिया
बजट 2024 में राजस्थान के लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली का तोहफा, रूफटोफ योजना सहित कई लाभ