किसानों को पॉपुलर के पौधे लगाने पर सरकार देगी भारी सब्सिडी , जानें कैसे ले सब्सिडी का लाभ एवम् कैसे करे खेती
पॉपुलर के पौधे लगाने पर सरकार द्वारा भारी सब्सिडी देने की योजना बनाई है, किसान खेती के साथ साथ अपनी भूमि की मेड पर पापुलर के पेड़ लगाकर अच्छा लाभ ले सकते है एवम् अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते है जो पर्यावरण संरक्षण में भी लाभदायक सिद्ध होंगे, किसान लगातार इसकी खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं,बता दें कि कई फॉर्म के द्वारा किसानों की लगातार इन पौधों की बढ़ रही मांग को लेकर अब ज्यादा पौधों की नर्सरी भी तैयार की जा रही है।
कुछ साल पहले देश के अधिकतर किसानों का रूझान पॉपलर की खेती की ओर बढ़ा था और देश के कोने कोने में इसके पौधे देखने को मिल जाते थे परंतु इसकी लकड़ी की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए किसान इसके पौधे लगाने से हिचकने लगे, हालांकि एक बार फिर लकड़ी की कीमत में आई तेजी के चलते किसान एक बार फिर इस तरफ रुचि रख रहे हैं।
पॉपुलर की लकड़ी ये है कीमत price of Popular Tree
जानकारी के लिए बता दें कि अगर इस समय पॉपुलर की लकड़ी की बात कीमत की की जाए तो 1200 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। जिसको लेकर किसान इसके पौधों की लगातार मांग में तेजी आई है। और इसी को लेकर फार्म व नर्सरी में भी इस पौधों की तैयारी चल रही है।
Popular Tree Subsidy: किसानों को अपने खेत की मेड़ पर नए पौधों के लगाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा जल्द ही सब्सिडी के तौर पर योजना आरंभ कर सकती है अगर सरकार के द्वारा ही है योजना लागू की जाती है तो किसानों के लिए यह है काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है।
पॉपुलर के एक बीघा में कितने पेड़ लगते हैं
पॉपुलर के पौधे एक बीघा में 50 पौधे लगाए जा सकते हैं और इन पौधों के लगाने के बाद किसानों को 4 साल तक फसल भी बन में सहायता मिलती है और वही बड़े होने के बाद हल्दी की खेती की जा सकती है । बता दे की पॉपुलर का पौधा 6 वर्ष का होने के पश्चात इसकी औसत वजन लगभग तीन क्विंटल तक हो जाता है। और एक क्विंटल का कीमत ₹1200 प्रति क्विंटल है यानी आपको एक बीघा में पौने दो लाख रुपए तक की इनकम हो सकती है क्योंकि यह बीघा में 40 पौधे से 50 पौधे लगाए जा सकते हैं।
जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार के मुताबिक पॉपुलर के पौधे किसानों को मेड पर लगाने चाहिए और इसके लिए किस फरवरी के महीने में पौधे लगा सकते हैं जिससे किसानों को अच्छा दाम मिलेगा।
ये भी पढ़ें👉नए साल पर किसानों को सरकार की बड़ी बड़ी सौगात, पीएम कुसुम योजना के तहत 4000 सोलर पंप देने की घोषणा
ये भी पढ़ें👉ट्रैक्टर सब्सिडी योजना : किसानों को अब 5 लाख रुपए 4WD ट्रैक्टर पर मिलेगी सब्सिडी, ऐसे करें आवदेन
ये भी पढ़ें👉 New Gold Limit : साल 2024 में सोना घर पर रखने की नई लिमिट जारी देखे कीतना सोना रख सकते है अपने घरों
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े