Polyhouse subsidy: अब सरकार छोटे पॉलीहाउस पर भी सरकार देगी 50 से 80 फीसदी सब्सिडी
Polyhouse subsidy yojna: सरकार द्वारा पॉलीहाउस हेतू सब्सिडी देती है। प्रदेश सरकार द्वारा नई स्कीम के तहत 50 वर्गमीटर भूमि पर पॉलीहाउस हेतू भी अब सब्सिडी देगी। इससे पहले सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार न्यूनतम 100 वर्गमीटर रखा गया था। अब छोटे पॉलीहाउस में किसान साथी फल सब्जी लगा पाएंगे एवम् अच्छा मुनाफा उठा पाएंगे।
Polyhouse subsidy yojna । अब 50 वर्ग मीटर पर भी मिलेगी सब्सिडी
सरकार द्वारा शुरु की गई नाबार्ड की ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना नाबार्ड निधि योजना के तहत क्लस्टर के अनुसार छोटे छोटे पॉलीहाउस बनाकर फल फूल एवम् सब्जी का उत्पादन बढ़ाने हेतु कदम उठा रही है, ताकी महंगाई दर पर कंट्रोल किया जा सके। इस नई स्कीम से पहले सरकार द्वारा 100 वर्गमीटर भूमि का मानक मानकर पॉलीहाउस बनाए गए थे।
संरक्षित खेती हेतु सरकार अब 50 वर्गमीटर पॉलीहाउस बनाकर फल एवम् सब्जी की ओर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इस स्कीम में सरकार अब 21400 के करीब नए पॉलीहाउस बनाए जानें का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त पॉलीहाउस में से 50 वर्ग मीटर के कुल 7500 एवम् 100 वर्ग मीटर 13900 के करीब पॉलीहाउस बनाए जानें की स्कीम है।
नाबार्ड द्वारा इस योजना मै वित्तीय सहायता 304 करोड़ रुपए तक डालेगी। वही उक्त स्कीम में सरकार 50 से 80 फीसदी तक सब्सिडी देने की योजना है। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तकरीबन 1 लाख लोगों को उससे सीधा लाभ एवम् रोजगार मिलेगा इससे 15 फीसदी सब्जी एवम् 25 फीसदी तक फल फूल के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल हेतू सरकार दे रही सबसिडी