प्रधामंत्री की बड़ी घोषणा अब दूसरी बेटी पर भी मिलेंगे 6000 रुपए, बदलाव के साथ शुरु हुई मातृ वंदना योजना 2.0
Pardhan mantri matar vandna yojna:बदलाव के साथ शुरु हुई मातृ वंदना योजना 2.0 हाल ही में भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओं की घोषणा की गई है ताकी आम आदमी को भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके, हाल ही में मोदी सरकार ने एक नई घोषणा की है, जिसके तहत दूसरी बेटी पर 6 हजार रुपए की राशी दी जाएगी।
मातृ वंदना योजना 2.0 की शुरुवात।Pardhan mantri matari vandna yojna:
दरअसल बात कर रहे हैं मातृ वंदना योजना जिसके तहत मोदी सरकार अब दूसरी बेटी के जन्म पर भी ₹6000 देने की घोषणा की गई है, से पहले सरकार द्वारा पहली बच्ची होने पर ₹5000 की राशि महिलाओं को पोषण हेतु प्रदान की जाती थी परंतु अब दूसरी बेटी होने पर भी ₹6000 देने का ऐलान किया गया है। राशि प्रोत्साहन के रूप में एकमुश्त खाते में डाली जाएगी, ताकी मां -बेटी को उचित पोषण आहार मिल सके।
बदलाव के साथ शुरु हुई मातृ वंदना योजना 2.0
सरकार द्वारा मातृ वंदना योजना 2.0 की शुरुआत कुछ बदलाव करते हुए की है। इसको लागू करने हेतु पोर्टल भी लॉन्च कर दिया गया है। सरकार द्वारा कहा गया है कि इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2022 के बाद जन्मी बेटी पर ही लागू होगा, एवम् इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें एक बदलाव यह किया गया है कि महिला पहली बार गर्भवती होने पर 5 हजार की राशी भी अब 2 किश्तों में वितरित की जाएगी इससे पहले यह किस्त 3 किश्तों में वितरित की जाती थी।
ये भी पढ़ें👉सीएम की बड़ी घोषणा अब 7000 रूपए प्रति एकड़ की मिलेगी धान खराब पर मुआवजा राशी