PM janman yojna: आज पीएम मोदी 1 लाख इन ग्रामीणों को जारी करेंगे पहली किस्त, जानें किनको मिलेगा लाभ
PM janman yojna: बीते वर्ष केंद्र में मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (Pm janman yojna kist ) की शुरुआत की गई थी, इसी योजना के तहत आज सोमवार 15 जनवरी 2024 को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 540 करोड़ की राशि 1 लाख लोगों को पहली किस्त जारी करेंगे । इसकी जानकारी अपने twitter handle (X) पर अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय ने दी, ये वो लाभार्थी है जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के दायरे में आते हैं एवम् इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम जनमन के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे।
पीएम जनमन योजना की शुरुआत। PM janman yojna list
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा झारखड़ के खूंटी जिला में बिरसा मुंडा की जयंती पर अंतिम छोर पर मौजूद एवम् अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से के 15 नवंबर 2023 को पीएम जनमन योजना (PM JANMAN Scheme) का प्रारम्भ किया गया था। साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जनजाति (ST) की कुल आबादी 10.45 लाख करोड़ है, जो भारत के 18 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह समूह सहित भारत में कुल 75 अनुसूचित जनजाति अधिसूचित है।
यह है पीएम जनमन योजना का प्रमुख उद्देश्य (PM JANMAN Scheme)
पीएम जनमन योजना (PMAY-G) का प्रमुख उद्देश्य भारत सरकार द्वारा कमज़ोर जनजातीय समूहों को पक्का एवम् सुरक्षित आवास प्रदान करना है, इन्हें स्वच्छ पेयजल एवम् स्वच्छता के साथ बेहतर बुनियादी सुविधा एवम् स्वास्थ्य पोषण बिजली शिक्षा सड़क दूरसंचार कनेक्टिविटी का लाभ प्राप्त हो। स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है । उनकी स्थिति में सुधार किया जा सके, इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति हेतू सरकार ने साल 2024- 25 में कुल 24104 करोड रुपए की राशी बजट में रखी है, जो 9 मंत्रालयों के माध्यम से पीएम जनमन योजना के 11 अहम मुद्दों पर केंद्रित है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉Omego Black Electric cycle : यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज पर दौड़ेगी 80 Km। 4 हजार के खास ऑफर के साथ ले आए घर
ये भी पढ़ें 👉Jio, एयरटेल को टक्कर देने के लिए आ गया पतंजलि का सिम कार्ड, 1 साल मिलेगा सबकुछ फ्री
ये भी पढ़ें 👉Wheat MSP Rate 2024: स्टॉक में कमी एवम् गेहूं एमएसपी रेट में बढ़ोतरी के बीच जानें गेहूं का भाव क्या रहेगा 2024
Conclusion:- किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है ।
ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।