पीएम फसल बीमा योजना में किसानों को राहत 2 दिन पुराना फेसला लिया वापिस 2 लाख किसानों को होगा लाभ।

हरियाणा में फसल बीमा योजना की राशी लौटने का फेसला वापिस ले लिया है , हाल ही में कम्पनियो द्वारा 2 लाख किसानों को बीमा राशी का पैसा वापिस करने का फैंसला लिया था, अब एक बार फिर अपने फैसले को पलट दिया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस फैसले से हरियाणा के 2 लाख किसानों को राहत मिलेंगी। हाल ही में कुमारी शैलजा ने भी सरकार पर किसानों को लाभ न देने के फेंसले का विरोध किया था, ओर कहा था कि हरियाणा के किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

2 दिन पहले रविवार को कृषि विभाग द्वारा कलस्टर 2 में शामिल हिसार, करनाल, जींद, गुरुग्राम, अंबाला, सोनीपत, महेंद्रगढ़ आदि 7 जिलों के किसानों के पैसे उनके बैंक खातों में वापिस करने का फरमान जारी किया गया था, इससे किसानों का बीमा न हो पाने की वजह से फसल बीमा की राशि नही मिलती जिससे किसानों को भारी नुकसान होता। कयोंकि हाल ही में बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस द्वारा योजना लागू करने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें👉ब्रेकिंग न्यूज़: जी 20 के बाद मूंग के आयत को सितंबर के अंत तक मिल सकती है मंजूरी, दामों में आयेगी गिरावट

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े,👉 ज्वाइन के लिए क्लिक करें

Scroll to Top