Petrol diesel Rate: क्रूड ऑयल हुआ महंगा, जाने पेट्रोल डीजल के रेट क्या रहे 15 जून 2024
Petrol diesel Rate 15 June 2024: पिछले एक सप्ताह में cruid oil price (कच्चा तेल) की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, क्रूड ऑयल इस समय 80 से 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है, वही बीते दिन यानी शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 82.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। दूसरी ओर आज तेल कंपनियों ने 15 जून के लेटेस्ट रेट जारी कर दिया है तो चलिए जानते हैं आज के पेट्रोल डीजल रेट क्या है।
प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल डीजल रेट
(Petrol diesel Rate )
दिल्ली में पेट्रोल रेट 94.72 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर।
मुंबई में पेट्रोल रेट 104.2 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 92.15 रूपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल रेट 103.94 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 90.76 रूपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल रेट 100.75 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 92.32 रूपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल रेट 99.84 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 85.93 रूपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल रेट 94.65 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 87.76 रूपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल रेट 94.83 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 87.96 रूपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल रेट 95.19 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 88.05 रूपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट 94.24 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 82.40 रूपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल रेट 105.18 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल रेट 92.04 रूपये प्रति लीटर
क्या है वायदा बाजार में कच्चे तेल का दाम? Petrol diesel Rate Today
कारोबारियों की कमजोर मांग एवं काटन के चलते बीते दिन शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.58 फीसदी कमजोर होकर 6530 रूपए प्रति बैरल पर पहुंच गए, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का के दाम जून माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 38 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,530 रुपये प्रति बैरल रह गया, जिसमें 5,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ, वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.62 प्रतिशत की गिरावट के बाद 78.13 डॉलर प्रति बैरल रह गया, जबकि ब्रेंट क्रूड (bruint cruid oil) के दाम 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 82.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
WhatsApp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 आज का मौसम यूपी में लू से राहत, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान पंजाब समेत संपूर्ण भारत का मौसम अपडेट
ये भी पढ़ें 👉 Gold silver price Today 15 june: सोने के रेट 72 हजार के नीचे फिसले चांदी के दाम भी गिरे जाने 22 कैरेट,24 कैरेट सोना भाव
इस प्रकार जाने पेट्रोल-डीजल के भाव घर बैठे
आज के इस आधुनिक दौर में डीजल और पेट्रोल की कीमत जानना हर किसी के लिए बहुत ही आवश्यक हो चुका है ऐसे में अगर आप भी घर पर ही बैठे ही पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आप मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमत पता करने के लिए आप इंडियन ऑयल में RSP के साथ अपना शहर का पिन कोड डालें और 92249-92249 के नंबर पर आप मैसेज कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा HPCL को HP Price जाने के लिए आप अपने शहर का पिन कोड को डालना है जो की 92201122 पर आप मैसेज के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा BPCL को RSP और अपना शहर का पिन कोड डालें और दिए गए 9223112222 नंबर पर मैसेज कर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्राप्त कर सकते हैं।