Petrol Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल स्थिर, यूपी बिहार में पैट्रोल डीज़ल महंगा हुआ गुजरात में हुआ सस्ता

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के रेट में आज कोई बदलाव देखने को नही मिला, वही घरेलू बाजारों में आज पैट्रोल एवम् डीज़ल के रेट नए जारी किए नए। देश के कई राज्यों गुजरात महाराष्ट्र यूपी एवम् बिहार आदि राज्यों में तेल के दामों में बदलवाव देखने को मिला है।

Petrol Diesel Price Today Live Rate

आज अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, प्रति बैरल WTI क्रूड ऑयल के दाम 88.55 डॉलर पर बना हुआ है. वही घरेलू मार्केट में तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए, इस समय प्रत्येक सुबह तेल कंपनियां अपने नए रेट जारी करती है इससे पहले साल 2017 में कीमतें 15 दिनों के लिए तय किए जाते थे।

आज हिमाचल प्रदेश में पैट्रोल 64 पैसे एवम् डीज़ल 57 पैसे महंगा हुआ, वही विहार में आज पैट्रोल की कीमतों में 39 पैसे एवम् डीज़ल की कीमतों में 37 पैसे का उछाल रहा। हालांकि यूपी में आज पैट्रोल 57 पैसे जबकि डीज़ल 56 पैसे सस्ता हो गया। छत्तीसगढ राज्य मै आज पैट्रोल 34 एवम् डीजल 33 पैसे सस्ता रहा। पंजाब बंगाल एवम् महाराष्ट्र में पैट्रोल डीज़ल में तेजी आई। गुजरात झारखंड एवम् आंध्र प्रदेश में पैट्रोल डीज़ल सस्ता हुआ।

प्रमुख 4 महानगरों में आज के पैट्रोल डीज़ल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल रेट 96.72 रुपये एवम् डीजल का रेट 90.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल रेट 106.31 रुपये एवम् डीजल रेट 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल रेट 106.03 रुपये एवम् डीजल रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल का रेट 102.74 रुपये एवम् डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर रहा।

6 बजे सुबह जारी किया जाता है पैट्रोल डीज़ल का रेट
रोजाना सुबह पैट्रोल डीज़ल के रेट 6 बजे कंपनियां जारी करती है, इसमें ड्यूटी कमीशन, डीलर कमिशन, एक्साइज ड्यूटी, वेट टैक्स सहित तमाम खर्चे मिलाकर कीमतें तय की जाती हैं इसी कारण ही हमारे पास जो रेट आता है वह दोगुनी कीमत पर मिलता है।

ये भी पढ़ें 👉 आज का मौसम कैसा रहेगा

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े 

Scroll to Top