Petrol diesel price | खुशखबरी डीजल पेट्रोल की कीमतों में 2 से 3 रूपए की हो सकती है कमी 12 फीसदी क्रूड ऑयल रेट में कमी
Petrol diesel price | लगातार कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के चलते पैट्रोल एवम् डीजल के रेट में कमी की जा सकती है। जिससे आम आदमी से लेकर उद्योग एवम् ट्रांसपोर्ट प्रभावित होगा। इससे काफी चीजे भी सस्ती हो जायेगी।
Petrol diesel price में कमी की संभवाना
इस समय आम जनता को काफी राहत मिलेगी, बीते मार्च से अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में 12 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते सरकार पैट्रोल डीजल की कीमतों पर बड़ा फैसला ले सकती है। लगातार क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी के चलते ऑयल रिफाइनिंग एवम् मार्केटिंग कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।
उपरोक्त सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डीजल एवम् पैट्रोल की कीमतों में 2 से 3 रुपए प्रति लीटर तक कटौती की संभावना जताई गई है, रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इम्पोर्ट होने वाले क्रूड ऑयल (cruid oil) की ओसत कीमत मार्च में 83/84 डॉलर प्रति बैरल थी जो घटकर अब 74 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। जिसके कारण डीजल की कीमतों में कम से कम 2 रूपए की कटौती की जा सकती है।
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
हाल ही में इक्रा के सीनियर उप अधीक्षक श्री गिरीश कुमार कदम ने कहा है कि, मार्च-सितंबर के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की कमाई पेट्रोल (Petrol price) पर 15 रुपए एवम् डीजल (Diesel rate) पर 12 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। आगामी दिनों में यदि क्रूड की कीमतें स्थिर बनी रहती है तो पैट्रोल डीजल के रेट में कमी आ सकती है।
कितना सस्ता होगा पैट्रोल डीजल का रेट
Petrol diesel price | इस समय सबसे अधिक पैट्रोल डीजल के रेट आंध्र प्रदेश में है जहां पैट्रोल के भाव प्रति लीटर 108. 46 रूपए, केरल में 107 रुपए प्रति लीटर, मध्य प्रदेश में पैट्रोल की कीमत 106 रुपए प्रति क्विंटल एवम् बिहार में इस समय 105 रूपए प्रति लीटर पैट्रोल के दाम बने हुए हैं।
पैट्रोल डीजल के रेट में तकरीबन 2 रुपए प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा कर सकती है क्योंकि बीते मार्च महिने से क्रूड ऑयल की कीमतों में 12 फीसदी की कमी आई है, जिसके कारण ऑइल कंपनियों को काफी मुनाफा हो रहा है, ऐसी स्थिति में आम लोगों को भी राहत देने की सरकार सोच सकती है।
इन बातो पर निर्भर करता है पैट्रोल डीजल का रेट
Petrol diesel price | पेट्रोल डीजल के रेट मुख्य तौर पर 4 चीजों पर निर्भर करते हैं, जैसे क्रूड ऑयल के भाव, रुपए की तुलना में अमेरिकी डॉलर, देश में ऑइल की मांग एवम् केन्द्र और राज्य सरकारों के टैक्स शामिल। आदि।
क्या है इस समय पैट्रोल डीजल के रेट । Petrol diesel Rate
दिल्ली में पेट्रोल रेट 94.72 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 87.62 रु प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पैट्रोल का रेट 94.24 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 82.40 रु प्रति लीटर
जयपुर में पैट्रोल का रेट 104.88 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 90.36 रु प्रति लीटर
रायपुर मे पेट्रोल का रेट 100.3 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 93.33 रु प्रति लीटर
मुंबई में पैट्रोल का रेट 104.2 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 92.15 रु प्रति लीटर
भोपाल में पैट्रोल का रेट 106.47 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 91.84 रु प्रति लीटर
कोलकाता मे पैट्रोल का रेट 103.94 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 90.76 रु प्रति लीटर
चेन्नई में पैट्रोल का रेट 100.75 रु प्रति लीटर
डीजल का रेट 92.3 4 रु प्रति लीटर
इन राज्यो मे है पैट्रोल डीजल के सबसे अधिक रेट
आंध्रप्रदेश
पेट्रोल रेट 108.46 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल रेट 96.33 रूपये प्रति लीटर
तेलंगाना
पैट्रोल रेट₹107.41 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल रेट 95.65 रूपये प्रति लीटर
केरल
पैट्रोल रेट 107.35 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल रेट ₹96.23 रुपए प्रति क्विंटल
मध्यप्रदेश
पैट्रोल रेट 106.47 रूपए प्रति लीटर
डीज़ल रेट 91.80 रूपए प्रति लीटर
बिहार
पैट्रोल रेट 105.18 रूपये प्रति लीटर
डीज़ल रेट 92.04 रुपए प्रति लीटर
पश्चिम बंगाल
पैट्रोल रेट 104.95 रुपए प्रति लीटर
डीजल रेट 91.76 रुपए प्रति लीटर
राजस्थान
पैट्रोल रेट 104.88 रूपए प्रति लीटर
डीजल रेट 90.36रुपए प्रति लीटर
महाराष्ट्र
पैट्रोल रेट 103.44 रूपए प्रति लीटर
डीजल रेट 89.97 रुपए प्रति लीटर
कर्नाटक
पैट्रोल रेट 102.86 रूपए प्रति लीटर
डीज़ल रेट 88.94 रूपए प्रति लीटर
सिक्किम
पेट्रोल रेट 101.50 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल रेट 88.80 रुपए प्रति लीटर
ओडिशा
पैट्रोल रेट 101.06 रूपए प्रति क्विंटल
डीज़ल रेट 92.64 रुपए प्रति क्विंटल
तमिलनाडु
पैट्रोल रेट 100.75 रुपए प्रति क्विंटल
डीज़ल रेट 92.34 रुपए प्रति लीटर
छत्तीसगढ़
पैट्रोल रेट 100.49 रूपए प्रति लीटर
डीज़ल रेट₹93.44 रुपए प्रति लीटर