अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में डीज़ल पेट्रोल की कीमतों में तेजी, जानें अपने शहर में क्या है आज का पैट्रोल डीज़ल का रेट
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में डीज़ल पेट्रोल की कीमतों में तेजी दिखने लगी है,आज अमेरिकी डॉलर तेज होने के चलते क्रूड तेल में मजबूती देखने को मिली। बता दे की क्रूड सप्लाई के मुकाबले खपत में भी तेजी का ट्रेंड देखने को मिला। इस वजह से आज फिर क्रूड ऑयल की कीमत मजबूत हुई है। कल यानी मंगलवार को भी इसमें डॉलर से ज्यादा क्रूड ऑयल में कितने तेज हुई।
Diesel petrol price today। डीज़ल पेट्रोल की कीमत
उधर अमेरिका सरकार के आंकड़े में कुछ और देखने को मिला जहां क्रूड ऑयल की जितनी सप्लाई है उसे खपत ज्यादा देखने को मिली। वही चाइनीस इकोनामी के बारे में भी वैश्विक चिंताएं थोड़ी घटी है जिसके चलते आज बुधवार को क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखने को मिली। वही आज भारत मैं डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज 512 दिन है जिससे डैम में कोई भी चेंज नहीं हुआ है।
आज पेट्रोल डीजल महानगरों में क्या कीमत रही लिए जानते हैं। Diesel petrol price today
देश की राजधानी दिल्ली में आज डीजल का रेट 89.62 रुपए प्रति लीटर है वही पेट्रोल का रेट 96.72 लीटर है। देश के चेन्नई शहर में आज डीजल 94.24 वहीं पेट्रोल का रेट 102.63 रुपए प्रति लीटर है। तो वही देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में आज डीजल का रेट 94.27 और पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डीजल 92.76 और पेट्रोल का रेट 106.03 रुपए लीटर में मिल रहा है।
Diesel petrol price today 31 August 2023
शहर डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत
नई दिल्ली 96.72 रुपए 89.72 रुपए
मुंबई 106.31 रुपए 94.27 रुपए
चेन्नई 102.63 रुपए 94.024 रुपए
कोलकाता 106.03 रुपए 92.76 रुपए
भोपाल 108.65 रूपये 93.90 रुपए
बेंगलुरु 101. 94 रुपए 87.89 रुपए
रांची 99.84 रुपए 94.65 रुपए
पटना 107.24 रुपए 94.04 रुपए
चंडीगढ़ 96.20 रुपए 84.26 रुपए
नोएडा 96.79 रुपए 89.96 रुपए
लखनऊ 93.57 रुपए 89.76 रुपए
ये भी पढ़ें 👉 लहसून की टॉप 5 किस्में
ये भी पढ़ें 👉 आज का वायदा बाजार भाव