प्रधानमंत्री नमो योजना के तहत 6000 रुपए की किस्त की डेट हुईं जारी जानें कब आयेगी खाते में।

साथीयों किसानों हेतू अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है उन्ही में से एक प्रधानमंत्री नमो योजना ( NAMO SHETKARI YOJNA) भी काफ़ी महत्वपूर्ण है, इस योजना के तहत किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6000 रुपए दिए जाते हैं। हाल ही में छपी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा नमो शेतकारी योजना की किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं।

कीतना मिलेगा प्रधानमंत्री नमो योजना के तहत लाभ : नमो शेतकारी योजना

प्रधानमंत्री नमो योजना (NAMO SHETKARI YOJNA) नमो शेतकरी योजना को इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह है किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर तैयार की गई है। नमो शेतकरी योजना के तहत सालाना 6000 रुपए किसानों के खातों में डाले जाते हैं।

जिस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन किस्तों में 6000 रुपए की राशि दी है जिसकी प्रत्येक किस्त 2000 की होती है, उसी प्रकार नमो शेतकरी योजना में भी तीन किस्तों के माध्यम से हर साल ₹6000 किसानों के खातों में भेजे जाते हैं।

12000 रूपए किसानो को मिलेंगे हर साल
यदि देखा जाए तो किसानों को अब साल में 6000 की जगह 12000 रुपए की राशी दी जाएगी। क्योंकि 6000 रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN YOJNA) और 6000 रुपए नमो शेतकारी योजना (NAMO SHETKARI YOJNA) के माध्यम से किसानों के खातों में डाले जाएंगे। कुल मिलाकर दोनों योजनाओं के 12000 रुपए किसानों के खातों में डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें 👉 सरसों की कीमतों में आया उछाल

ये भी पढ़ें 👉 आज का कोटा अनाज मंडी भाव

ये भी पढ़ें 👉 आज का जीरा धनिया हल्दी इलाइची बाजार भाव एवम् क्या रहेगा भाव

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

Scroll to Top